ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / बच्चों की सेहत संग खिलवाड़! आंगनबाड़ी केंद्रों में घटिया सामानों की आपूर्ति, छह एजेंसियां ब्लैकलिस्ट

बच्चों की सेहत संग खिलवाड़! आंगनबाड़ी केंद्रों में घटिया सामानों की आपूर्ति, छह एजेंसियां ब्लैकलिस्ट

बिश्रामपुर: आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और महिलाओं के लिए भेजी गई सामग्रियों की गुणवत्ता पर उठे सवालों के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निर्देश पर गठित जांच कमेटी ने अमानक स्तर की सामग्रियों की आपूर्ति किए जाने की पुष्टि की है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विभाग द्वारा गुणवत्ताहीन सामग्रियां बदलवाने के साथ ही छह सप्लाई एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के अनुसार उनके निर्देश पर राज्य स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया था। इसमें संयुक्त संचालक (वित्त), सीएसआईडीसी और जीईसी रायपुर के तकनीकी प्रतिनिधि, संबंधित जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक संचालक आईसीडीएस और दो तकनीकी निरीक्षण एजेंसियां एसजीएस इंडिया व आईआरसीएलएएसएस सिस्टम्स के विशेषज्ञ शामिल थे। समिति ने सभी जिलों में सामग्री की गुणवत्ता का भौतिक परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट संचालनालय को सौंपी।

रिपोर्ट के आधार पर दोषी प्रदायकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह सप्लायरों को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है, जिसमें मेसर्स नमो इंटरप्राईजेस समेत मेसर्स आयुष मेटल, मेसर्स अर्बन सप्लायर्स, मेसर्स मनीधारी सेल्स, मेसर्स ओरिएंटल सेल्स, तथा मेसर्स सोनचिरिया कॉर्पारेशन एजेंसी का नाम शामिल है। इन्हें जेम पोर्टल से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। भविष्य में ये एजेंसिया किसी भी प्रकार की सामग्रियों की शासकीय सप्लाई भी नही कर पाएगी।

विभाग द्वारा इन सभी से घटिया सामग्रियों को वापस मंगाकर मानकों के अनुरूप सामग्री की आपूर्ति कराई गई है। मंत्री राजवाड़े ने कहा कि शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई राज्य सरकार की दृढ़ प्रशासनिक इच्छाशक्ति और पारदर्शिता का स्पष्ट प्रमाण है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं बार-बार यह दोहरा चुके हैं कि बच्चों, महिलाओं और गरीबों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2024-25 में कुल 23.44 करोड़ रुपये की सामग्री जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी गई थी। कुछ मीडिया रिपोर्टों में इसे 40 करोड़ रुपये बताया है, जिसे विभाग ने एक सिरे से खारिज कर दिया है। विभाग ने बताया कि पूरी क्रय प्रक्रिया पारदर्शी रही और सभी सामग्रियों की सप्लाई से पहले और सप्लाई के बाद गुणवत्ता जांच कराई गई। विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी खराब सामग्री के लिए एजेंसियों को कोई भुगतान नहीं किया गया है। विभाग की नीति के तहत भुगतान केवल गुणवत्ता परीक्षण के बाद ही होता है, जिससे प्रदायकर्ताओं की मनमानी की कोई गुंजाइश नहीं रहती।

सभी दोषपूर्ण सामग्रियों को वापस लेकर मानक सामग्री दी जा चुकी है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस पूरे मामले पर कहा, ‘बच्चों और महिलाओं से जुड़ी सेवाओं में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। हमने तत्परता और पारदर्शिता के साथ जांच पूरी कर दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों तक केवल सुरक्षित, मजबूत और गुणवत्तापूर्ण सामग्री ही पहुंचे।’

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *