



रायपुर, Heavy Rain Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon) पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। बीते 24 घंटों में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के अधिकांश जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। कुछ स्थानों पर भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया।



मौसम विभाग के मुताबिक, सात और आठ जुलाई को मध्य छत्तीसगढ़ के लिए रेड अलर्ट और रायपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन दो दिनों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
बीजापुर में पेड़ गिरने से एंबुलेंस तीन घंटे जाम में फंसी
- अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में अंबिकापुर में 172.8 मिमी, बिलासपुर में 77.5 मिमी, पेंड्रारोड में 27.6 मिमी और रायपुर के माना एयरोड्रम पर 15.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
- कई जिलों में आकाशीय बिजली व तेज हवा की स्थिति बन गई है। दो दर्जन से अधिक जिलों के लिए वज्रपात व गरज-चमक के साथ वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
- बीजापुर में शनिवार आधी रात तेज हवा के साथ वर्षा होने से माटवाड़ा व बेचलर के बीच एक भारी भरकर पेड़ नेशनल हाईवे-63 पर गिर गया, जिससे जाम लग गया। इससे मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी भी तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे।
इन जिलों के लिए चेतावनी
राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जैसे जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, 40 से 60 किमी प्रति घंटा की तेज हवा और बारिश की संभावना है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
