



रायपुर: राजधानी की वीआइपी रोड, एयरपोर्ट रोड और नवा रायपुर की सड़कों पर कुछ युवकों ने फर्जी तरीके से संवैधानिक पदों का धौंस दिखाते हुए जमकर हुड़दंग मचाया। इन युवकों ने अपनी गाड़ियों में पुलिस अधिकारी, जज और एंटी करप्शन ब्यूरो अधिकारी जैसे पदनामों की फर्जी नेम प्लेट और लाल-नीली बत्तियां लगाकर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं।



घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। वीडियो में युवक तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ाते, सायरन बजाते और आम राहगीरों को परेशान करते नजर आ रहे हैं। इनके खिलाफ अब पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले का कहना है कि प्रसारित वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियां पूरी तरह से गैरकानूनी हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन उनकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और प्रसारित वीडियो की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर फेमस होने और रील बनाने के लिए युवक आए दिए ऐसी हरकतें करते रहते हैं। जिसमें वे अपने साथ-साथ अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं। इन युवाओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जाती है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
