



रायपुर। बस्तर के जंगलों में नक्सलियों को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है। डीजीपी अरुणदेव गौतम ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। जिसमें अलग अलग जिलों में पदस्थ 295 सिपाहियों, हवलदारों, एएसआई और सब इंस्पेक्टरों को आउट ऑफ टर्म प्रमोट किया गया है।



प्रमोशन में हवलदारों को ASI बनाया गया
आदेश में इस बात का भी जिक्र है कि, नक्सल ऑपरेशंस में बहादुरी दिखाने वाले जवानों को यह प्रमोशन दिया जा रहा है। इसके तहत हवलदार ASI बना दिए गए हैं, कुछ को सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की पोस्ट भी दी गई है।
इन चीजों को किया गया स्पष्ट
आदेश में यह भी स्पष्ट कहा गया है कि, इनमें से जिन अफसर-जवानों का रिकॉर्ड ठीक नहीं है या गंभीर सजा मिली हुई है, उन्हें प्रमोशन नहीं दिया जाए और डीजीपी कार्यालय को इस संबंध में प्रतिवेदन भेज दिया जाए।
Jagatbhumi Just another WordPress site
