ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / माओवादियों के 42 नंबर प्लाटून का कमांडर था पप्पू लोहरा! माओवादी देना चाहते थे मौत की सजा

माओवादियों के 42 नंबर प्लाटून का कमांडर था पप्पू लोहरा! माओवादी देना चाहते थे मौत की सजा

पलामू: जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा लातेहार के इचाबार इलाके में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया है. पप्पू लोहरा का आतंक झारखंड के सभी इलाके के लोग जानते थे. पप्पू लोहरा पिछले डेढ़ दशक में दर्जनों नक्सल हमले को अंजाम दिया है और दर्जनों की हत्या की है.

जनअदालत में पप्पू लोहरा को मिलने वाली थी मौत की सजा

झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के कमांडर बनने से पहले पप्पू लोहरा माओवादियों के 42 नंबर प्लाटून का कमांडर था. माओवादियों का 42 नंबर प्लाटून लातेहार के कुजरूम गारू से लोहरदगा के पेशरार इलाके तक सक्रिय था. 2009-10 में पप्पू लोहरा पर माओवादियों के टॉप कमांडरों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया था. उसी दौरान लातेहार के कुजरूम में माओवादी जनअदालत लगाकर पप्पू लोहरा को मौत की सजा देना चाहते थे. लेकिन जनअदालत लगने से पहले पप्पू लोहरा माओवादियों के चंगुल से भाग गया. उसी दौरान वह जेजेएमपी में शामिल हुआ.

माओवादियों के ठिकानों पर पप्पू लोहरा ने किया था कब्जा

2009-10 में पप्पू लोहरा जेजेएमपी में शामिल हुआ था. पप्पू लोहरा को माओवादियों के ठिकाने और हथियार के बारे में कई बड़ी जानकारी थी. जिसके तहत पप्पू लोहार ने बाद में माओवादियों के कई ठिकानों और उनके हथियार पर कब्जा कर लिया. बूढापहाड़ से लेकर पलामू, गुमला, लोहरदगा, गढ़वा और लातेहार में माओवादी और टीएसपीसी के खिलाफ कई मुठभेड़ किए. पप्पू लोहरा के कारण ही माओवादियों को अपने ट्रेनिंग सेंटर और यूनिफाइड कमांड सरयू (लातेहार) को छोड़कर भागना पड़ा था.

करोड़ों की लेवी वसूलता था पप्पू लोहरा

पलामू, गढ़वा और लातेहार के इलाके से पप्पू लोहरा करोड़ों की लेवी वसूलता था. लेवी के लिए पप्पू लोहार ने कई बड़े नक्सली हमले को भी अंजाम दिया है. पप्पू लोहरा को पिछले एक दशक से झारखंड पुलिस एवं सुरक्षा बल टारगेट करके अभियान चला रहे थे. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कई बार पप्पू लोहरा बच गया था. हालांकि शुक्रवार की रात लातेहार के इचाबार इलाके में हुई मुठभेड़ में पप्पू लोहरा अपने साथी प्रभात के साथ मारा गया.

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *