



धमतरी: सुशासन तिहार के समाधान शिविर के दौरान बड़ी कार्रवाई की गई है. शराब के नशे में पहुंचे पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है. जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया है.



समाधान शिविर: दरअसल आम लोगों की समस्या का निराकरण करने के लिए क्लस्टर के अनुसार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इस शिविर में लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान किया जा रहा है. इस बीच धमतरी से 30 किमी दूर ग्राम गट्टासिल्ली में 12 मई को समाधान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग के आलावा जनप्रतिनिधि पहुंचे थे.
सुशासन तिहार: सांसद जब शिविर में पहुंचे लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे थे. उसी दौरान ग्राम पंचायत आमदी की सरपंच ने शराबी सचिव से परेशान होकर सांसद से शिकायत कर दी. सांसद ने भरे मंच में पंचायत सचिव को बुलाकर उसकी क्लास लेते हुए उसे फटकार लगाई. समाधान शिविर में भी पंचायत सचिव शराब के नशे में पहुंचे थे. जिसके बाद कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग ने पंचायत सचिव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे.
पंचायत सचिव सस्पेंड: जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने कि 12 मई को ग्राम गट्टासिल्ली में समाधान शिविर में पंचायत सचिव राम प्रसाद सोरी शराब के नशे में सांसद के सामने उपस्थित हुआ था. जिसके बाद खण्ड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सचिव का मुलाहिजा कराया गया. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई.
छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम: कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच और पंचों की शिकायत के आधार पर पंचायत सचिव राम प्रसाद सोरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद सचिव के द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
मुख्यालय जनपद पंचायत: निलंबन की अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत नगरी होगा. इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी. इसके अलावा ग्राम पंचायत आमदी सचिव का दायित्व का अतिरिक्त प्रभार डॉक्टर राम मरकाम ग्राम पंचायत खैरभर्री को अस्थायी रूप से सौंपा जाता है. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.