



बतौली। बतौली के दूरस्थ क्षेत्र घोघरा के एक युवती का विवाह मैनपाट इलाके के जजगा गांव के एक युवक से छह मई को होने वाला था। विवाह के लिए आमंत्रण पत्र भी बांटे जा चुके थे। इस बीच जिस युवक से शादी होने वाली थी उसे धोखे से गांव बुलाकर उसकी हत्या युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी और शव को सुनसान इलाके में दफन कर दिया। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृतक का मोबाइल लोकेशन व युवती और उसके प्रेमी से पूछताछ के बाद मामले का राजफाश किया। दोनों आरोपितों की मौजूदगी में पुलिस ने गुरूवार को शव को कब्र से बाहर निकलवाया और उसकी स्वजन से शिनाख्त कराई। घटना के बाद मृतक के स्वजन आक्रोशित हो उठे। पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। बताया गया युवती परिवार द्वारा तय युवक से विवाह करने तैयार नहीं थी।
- घोघरा निवासी पुष्पा केरकेट्टा का विवाह मैनपाट के जजगा के रहने वाले अमृत लकड़ा 31 वर्ष से तय हुआ था। बाकायदा कार्ड भी छापे जा चुके थे।
- चार मई को मंडप, पांच को हल्दी और छह मई को विवाह का कार्यक्रम तय था। इसी बीच पुष्पा ने गांव के अपने प्रेमी बबलू जहान टोप्पो से मिलकर मंगेतर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
- दोनों ने धोखे से उसे 27 अप्रैल को बुलाया। अमृत लकड़ा रात आठ बजे मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स पर सवार होकर होने वाली पत्नी के पास पहुंचा।
- रात 10 बजे घोघरा के वेदोकोना घुटरी में बबलू और पुष्पा ने मिलकर सिर, गर्दन और चेहरे पर टांगी से कई बार वार किए जिससे उसकी मौत हो गई।
- इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका ने लाश वही गड्ढे में दफना दिया। इस बीच लापता अमृत के स्वजनों ने उसकी तलाश करने के बाद सीतापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
- पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सघन जांच उपरांत पुष्पा केरकेट्टा और बबलू जहान लकड़ा से पूछताछ की तो मामले का रहस्योद्घाटन हुआ।
- वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार भी मौके से ही बरामद किया गया। लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के चिकित्सक डा़ संतोष सिंह बीएमओ और डा़ गणेश बेक ने मौके पर ही पोस्टमार्टम किया। फोरेंसिक टीम के साइंटिफिक आफिसर प्रभात भगत ने भी मौके पर जांच प्रक्रिया पूरी की।
जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने थाना घेरा
- बुधवार को मामले की खबर लगते ही जजगा गांव के लोगों ने थाने का घेराव किया था।
- उन लोगों की मांग थी कि जल्द से जल्द आरोपित पकड़े जाएं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
- मामले में पुख्ता सबूत पाए जाने पर आरोपी बबलू जहान टोप्पो पिता मैना टोप्पो और पुष्पा केरकेट्टा के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
- जांच के दौरान मौके पर जजगा सरपंच रमाशंकर कुजूर, जनपद सदस्य जगेश्वर अगरिया मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने किया शव लेने से इनकार
- सीतापुर और बतौली पुलिस की टीम गुरुवार को सुबह घोघरा गांव लाश की बरामदगी के लिए पहुंची। मौके पर आरोपित प्रेमी और प्रेमिका भी पुलिस सुरक्षा में उपस्थित थे।
- इस दौरान बड़ी संख्या में जजगा के ग्रामीण भी पहुंचे थे ।काफी गहमा गामी का माहौल था। अतिरिक्त बल भी बुलाया गया था।
- तहसीलदार तारा सिदार, एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ,राजस्व निरीक्षक नरेश मौर्य, थाना प्रभारी सीपी तिवारी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
- पोस्टमार्टम के बाद जब शव परिजनों को सौप जाने लगा तो ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। लोगों की मांग थी कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और ग्रामीणों ने इस संबंध में मुआवजा की भी मांग की थी।
- आखिरकार अनुविभागीय अधिकारी नीरज कौशिक भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह समझाइश के बाद मामला शांत हो सका।
वारदात के बाद देर रात ही पहुंचा दी थी मोटरसाइकिल
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक बबलू ने मृतक की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल 27 अप्रैल की रात जजगा स्थित मृतक के घर पहुंचा दी थी। घर वाले उस दौरान सो रहे थे और किसी को अंदाजा भी नहीं लगा। पुलिस के मुताबिक पुलिस को गुमराह करने के लिए प्रेमी प्रेमिका ने यह साजिश रची।



मां ने जाने से किया था मना
- शव बरामदगी के दौरान जजगा के ग्रामीणों के साथ आई मृतक की मां सस्ती केरकेट्टा ने बिलखते हुए बताया कि अपनी होने वाली पत्नी का फोन आते ही अमृत गांव से जाने लगा।
- मैंने एक बार रोका भी था कि छह मई को विवाह कार्यक्रम है ऐसे समय में जाना ठीक नहीं है। इस पर अमृत ने कहा कि आप लोग विवाह की तैयारी कीजिए।
- मैं अपनी होने वाली पत्नी के बुलावे पर जा रहा हूं। जल्द आऊंगा। लेकिन उसके बाद वह लौटा ही नहीं।
- युवती के चाचा का भी वैवाहिक कार्यक्रम उसी दिन था। मृतक घर से जाते समय उक्त कार्यक्रम में भी शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था।
दोनों आरोपितों ने आत्महत्या करने की थी तैयारी
- पुलिस ने जांच के दौरान कई ऐसी जानकारी मिली जिसके आधार पर पुष्पा केरकेट्टा और उसके प्रेमी बबलू जोहन से अमृत लकड़ा के लापता होने के संबंध में पूछताछ की थी।
- दोनों पुलिस के संदेह के दायरे में थे। इससे दोनों घबरा गए। यह भी जानकारी सामने आई कि दोनों ने आत्महत्या के इरादे से बतौली की एक दुकान में रस्सी भी खरीदी थी।
- यह बात पुलिस को पता चलने पर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। इससे मामले का राजफाश हुआ।