ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / गोलियों की तड़तड़ाहट, घना जंगल, पीठ में भारी सामान के साथ दुश्मनों से लोहा ले रहे जवान, BSF ने शेयर किया एनकाउंटर का वीडियो

गोलियों की तड़तड़ाहट, घना जंगल, पीठ में भारी सामान के साथ दुश्मनों से लोहा ले रहे जवान, BSF ने शेयर किया एनकाउंटर का वीडियो

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने एनकाउंटर का एक वीडियो जारी किया है। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि घने जंगलों में सुरक्षाबल के जवान कैसे फायरिंग करते हुए ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। वीडियो गुरुवार को हुए एनकाउंटर का है। सुरक्षाबल के जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में कांकेर में चार नक्सली मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक और हथियार बरामद हुए थे।

इस वीडियो को बीएसफ छत्तीसगढ़ के ऑफिशियल पेज से शेयर किया गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सुरक्षाबल के जवान कैसे कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। घने जंगल में जवान अपने कंधे पर भारी सामान के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान गोली चलने की भी आवाज आ रही है।

बीएसएफ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “बीएसएफ एवं पुलिस की विशिष्ट सूचना पर किए गए ऑपरेशन से नक्सलवाद को बड़ा झटका। बीएसएफ की 47वीं और 94 बटालियन के कमांडो एवं पुलिस की संयुक्त टीमों ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में 4 नक्सलियों को मार गिराया और बड़ी संख्या में हथियार बरामद किये। बहादुर जवानों को बधाई।”

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की थी। जिले के छोटेबेठिया क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत चार नक्सली मारे गए थे। मुठभेड़ छोटेबेठिया क्षेत्र के कुरूषनार गांव के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में हुई थी।

एनकाउंटर के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि मारे गए नक्सलियों में दो की पहचान हुई है। जिसमे एक नक्सली मिलिट्री कंपनी नंबर 5 का सदस्य लोकेश हेमला था। उसके ऊपर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं, दूसरा नक्सली जगत उर्फ गगन था। वह एलओएस सदस्य था। उसके ऊपर 2 लाख रुपये का इनाम था। नक्सलियों के पास से एसएलआर, 303 रायफल ऑटोमटिक, गोला बारूद समेत नक्सल सामग्री बरामद हुई थी।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *