



राजनांदगांवः ग्रामीणों ने सार्वजनिक जगहों पर अवैध शराब पीने वालों के खिलाफ अब सख्त निर्णय लिया है. शराब पीकर बोतल फेंकने वालों पर गांव में ₹1000 जुर्माना लगाया जाएगा. लगातार बढ़ते अपराधिक गतिविधियों और अन्य चीजों को देखते हुए ग्रामीणों ने यह पहल की है और जुर्माना लगाने की बात कही है. साथ ही दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने और संवेदनशील होकर गांव में रहने की बात कही गई है. गांव में उपद्रव जैसी घटनाओं से दूर रहते हुए कानून व नियमों की पालना करें. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के लिए ये फैसला लिया गया है. जिससे गांव का माहौल ठीक रहे.



यह पहल राजनांदगांव जिले के ग्राम परमालकसा के ग्रामीणों द्वारा की गई है. गांव में सार्वजनिक जगह स्कूल परिसर,नाला तालाब,पंचायत भवन और अन्य सामाजिक जगहों के आसपास बैठकर शराब का सेवन करने से लोगों को मना किया जाता है. इसके साथ ही ऐसी जगह पर शराब पीना भी माना है. लेकिन शराब का सेवन कर माहौल खराब करने वाले लोग अक्सर इन जगहों पर बैठकर गाली गलौज करते हैं. जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इन जगहों पर शराब की बोतल भी फेक देते हैं. ऐसे में अब सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब की बोतल फेकने वालों पर निगरानी रखी जाएगी और ₹1000 जुर्माना लगाया जाएगा.
गांव में शराब पीने वालों पर होगी कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत परमालकसा में बैठक रखी गई थी. बैठक में ग्राम विकास समिति एवं शीतला विकास समिति का गठन कर गांव के विकास के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. सर्व सर्वसम्मति से प्रस्ताव में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. इस दौरान भुवनेश्वर साहू अध्यक्ष,देवी चंद मारकंडे उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई. जिसमें आने वाले समय में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर बोतल फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है. इसके साथ ही ग्राम विकास को लेकर भी चर्चा की गई है. सार्वजनिक स्थानों पर शराब की बोतल फेंकने वालों पर ₹1000 जुर्माना की कार्रवाई ग्राम के द्वारा किया जाएगा.