ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / एक हवन ऐसा भी… 11 हजार किलो लाल मिर्ची से की आहुति, एक भी भक्त को नहीं आई खांसी

एक हवन ऐसा भी… 11 हजार किलो लाल मिर्ची से की आहुति, एक भी भक्त को नहीं आई खांसी

धमतरी। रसोई हो या होटल मिर्ची के एक टुकड़ा से तड़का लगाने कढ़ाई में डालें, तो उसके झार से वहां मौजूद लोगों को छींक आ जाती है, लेकिन धमतरी जिले के ग्राम जीजामगांव में आयोजित तीन दिवसीय बांग्लामुखी महायज्ञ में 11 हजार किलो सूखी मिर्ची की महायज्ञ में आहुति दी गई।

बड़ी संख्या में लोग व नागा साधु शामिल हुए, किसी को छींक तक नहीं आई। यह पहल भक्तों और लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए की गई। इस आहूति की चर्चा गांव समेत आसपास क्षेत्रों में पूरे दिन होती रही।

धमतरी जिले के ग्राम पंचायत जीजामगांव में तीन दिवसीय बांग्लामुखी महायज्ञ आयोजित है। इस महायज्ञ में शामिल भक्तों और लोगों की समस्याओं को दूर करने अनोखा महायज्ञ इस गांव में पहली बार हुआ है। बड़ी संख्या में नासिक सहित कई राज्यों के भक्त व ग्रामीण शामिल हुए।

naidunia_image

भक्तों की समस्याओं को दूर करने लिए हवन

  • इन भक्तों व कई ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए इस महायज्ञ में नागा साधु और पीठाधीश्वर डॉ प्रेमा साईं महाराज ने पूजा-अर्चना की। 11 हजार किलो सूखी मिर्चा का हवन यहां किया, जिससे भक्तों व लोगों की समस्या दूर हो सके।
  • मंत्रोच्चार के साथ हुई इस महायज्ञ में लोगों की भारी भीड़ में 11 हजार किलो सूखी मिर्ची को हवनकुंड में डाला गया, लेकिन वहां मौजूद एक भी भक्तों व लोगों को छिंक नहीं आई। किसी को झार नहीं लगा, तो लोग आश्चर्य हो गए।

naidunia_image

दिव्यधाम में बड़ी शक्ति

  • कई राज्यों से पहुंचे व ग्रामीण श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां वे अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर और क्षेत्र के सुख शांति की कामना को लेकर महायज्ञ में शामिल हुए। लाल मिर्च की आहुतियां दी हैं, जिससे लोगों की परेशानी और समस्या दूर हो सके।
  • इस दिव्य धाम में इतनी शक्ति है कि बड़ी मात्रा में मिर्च डालने के बाद भी किसी भी श्रद्धालुओं को खांसी नहीं आई। मौजूद लोगों ने कहा कि मां मातंगी की दिव्य धाम अलौकिक ऊर्जा व शक्ति के लिए विख्यात है। इस यज्ञ में आहुति डालने वाले भक्तों की सभी समस्याएं दूर हो जाती है। यह महायज्ञ डॉ प्रेमा साई महाराज पीठाधीश्वर मातंगी दरबार ने कराया है।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *