ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर: कुल्हाड़ीघाट में मुठभेड़ जारी, अब तक 14 नक्सली ढेर, एक करोड़ का इनामी माओवादी मारा गया

गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर: कुल्हाड़ीघाट में मुठभेड़ जारी, अब तक 14 नक्सली ढेर, एक करोड़ का इनामी माओवादी मारा गया

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है. छत्तीसगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 14 नक्सली मारे गए हैं. पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में नक्सली समूह का एक सदस्य भी मारा गया, जिसके सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम था. भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

कुल्हाड़ीघाट में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन

ओडिशा, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ के जवान ओडिशा के नुआपाड़ा जिले और छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी ऑपरेशन के तहत गरियाबंद के मैनपुर के भालूडिगी पहाड़ों में कल दोपहर को पहली बार मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में 2 महिला नक्सली मारी गई. छत्तीसगढ़ की कोबरा बटालियन और ओडिशा की फोर्स ने संयुक्त रूप से इस एनकाउंटर को अंजाम दिया. एनकाउंटर उस समय हुआ जब जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे.

सोमवार दोपहर से शुरू हुई मुठभेड़

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए सोमवार देर शाम बताया कि छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा पर मैनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई. इस अभियान में डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा और ओडिशा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान शामिल हैं. गोलीबारी बंद होने के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए. मारे गए नक्सलियों के हथियार भी जब्त किए गए. जिनकी शिनाख्त की जा रही है. कोबरा के जवान को गोली लगी है. जिसका इलाज रायपुर में हो रहा है.

सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों का बढ़ाया हौसला

सीएम विष्णुदेव साय ने गरियाबंद एनकाउंटर में काफी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने के बाद जवानों का हौसला बढ़ाया है. सीएम ने कहा-” मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्म के संकल्प को मजबूती देते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है. उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं. हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा.”

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *