



बेमेतरा के साजा में ACB की टीम ने SDM और सहयोगी नगर सैनिक को 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। ACB ने आरोपी साजा SDM टेक राम माहेश्वरी और नगर सैनिक गौ करण सिंह को गिरफ्तार किया है। SDM टेक राम के घर की भी तलाशी ली जा रही है।



बेमेतरा जिले के भठगांव में रहने वाले दिव्यांग तुकाराम पटेल ने एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर के कार्यालय में शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि नगर पंचायत परपोड़ी में उसकी माता के नाम पर जमीन है । जिसके डायवर्सन के लिए के NOC की जरुरत थी।
NOC देने के लिए मांगी रिश्वत
NOC देने के लिए एसडीएम साजा टेकराम माहेश्वरी ने 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग थी। तुकाराम पटेल रिश्वत नहीं देना चाहता था। पैसे नहीं देने पर SDM देरी कर रहा था। बाद में SDM मोलभाव कर 20,000 रुपए रिश्वत पर सहमत हुआ और 10,000 रुपए एडवांस ले लिया। जिसके बाद व्यक्ति ने ACB से शिकायत की थी।
इस तरह किया गया ट्रैप
बुधवार को ACB की टीम ने पीड़ित तुकाराम पटेल को SDM के पास भेजा। इस दौरान पीड़ित 10 हजार रुपए बचे पैसे SDM टेकराम माहेश्वरी और उसके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को दिए। तभी ACB के अधिकारी कमरे के अंदर जाकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
घर की तलाशी जारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और आरोपियों को उनके घरों में टीम तलाशी भी ले रही है। इस मामल में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।