



भिलाई : सुपेला थाना अंतर्गत शनिवार शाम हुई हत्या के मामले में नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। वारदात के बाद आरोपी शहर से भागने की फिराक में थे। तीनों को पुलिस ने कुम्हारी से गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य की तलाश जारी है। एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि धीरज महानंद (25 वर्ष) की लक्ष्मी नगर पुराना देशी शराब भट्ठी के पास शनिवार शाम चाकू मारकर हत्या कर दी गई। प्रकरण में नाबालिग समेत चार आरोपियों की संलिप्तता सामने आई। उनमें से आरोपी राहुल, अंकुश और नाबालिग को कुम्हारी से घेराबंदी कर पकड़ा गया।



राहुल सुपेला थाने का निगरानी बदमाश है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मृतक धीरज महानंद के भतीजे का शनिवार को झगड़ा गया हो गया। सुलह करने धीरज को लक्ष्मी मार्केट के पीछे कचरा मैदान के पास बुलाया गया, जहां बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया। धीरज वहां से भागने लगा। इस पर तीनों ने मिलकर हाथ मुक्के व धारदार चाकू से उसकी छाती व पीठ पर हमला कर हत्या कर दी। आरोपी राहुल, अंकुश को पुलिस ने न्यायिक रिमांड में जेल भेजा दिया। नाबालिग को जुबिनाइल कोर्ट में पेश किया।
आरोपी ने नाबालिग को शामिल कर बनाई थी गैंग जानकारी के मुताबिक मृतक धीरज महानंद और आरोपी राहुल की पुरानी जान पहचान थी। धीरज पखवाड़ेभर पहले हत्या के मामले में जेल से छूटकर आया था। उसके खिलाफ बिलासपुर के सरकंडा थाने में हत्या का मामला दर्ज है। लेकिन क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था। घटना के दिन भी मारपीट के बाद सुलह को लेकर धीरज और राहुल की मुलाकात हुई। बताया जाता है कि दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी। राहुल अक्सर नाबालिगों को अपनी गैंग में शामिल कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। इस घटना में भी उसने नाबालिग का साथ लिया।