ताज़ा खबर
Home / bhilai / एक हजार रुपये लाख के बराबर है–कौशिल्या साय : बैकुंठधाम मन्दिर नेवई में राज्य स्तरीय रामधुनी प्रतियोगिता शुरु

एक हजार रुपये लाख के बराबर है–कौशिल्या साय : बैकुंठधाम मन्दिर नेवई में राज्य स्तरीय रामधुनी प्रतियोगिता शुरु

रिसाली।प्राचीन बेकुठधाम मंदिर समिति नेवई में रविवार को छग स्तरीय रामधुनी महोत्सव प्रतियोगिता व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कौशिल्या साय(धर्मपत्नी)मुख्यमंत्री थी। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा की भारत की कला सस्कृति का जवाब नही है।गांव के माटी में ही प्यार मिलता है।आप हम सब मिलकर कला सस्कृति को बचाने का प्रयास करे।कर्म करने के पहले धर्म जरूरी है।हमेशा आपका आचरण अच्छा होना चाहिये।महिलाओ के सिर पर हमेशा पल्लू रहना चाहिये। छग सरकार महिलाओ के बैंक खाते में हर महीने महतारी वंदन योजना के तहत बैंक खाते में एक हजार रुपया दिया जाता है।जो कभी कभी लाख के बराबर हो जाता है।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित चन्द्राकर, दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने की।उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की हमेशा काम करने वालो का मान सम्मान होता रहता है माननीय विष्णु देव जी की सरकार प्रदेश के सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रहे हैं अंत्योदय के सपना को साकार करने में लगे हुए हैं आज समाज के विभिन्न वर्गों के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मान करने का अवसर मिला सभी कोई सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं आनंद बधाई।

 

विशिष्ठ अतिथि दूर्ग लोकसभा के सासद विजय बघेल, विधायक राजमंहत डोमन लाल कोसेवाड़ा, गजेन्द्र यादव , रिकेश सेन श्रीमती ओजस्वी मंडावी प्रदेश मंत्री भाजपा जितेन्द्र वर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा महेश वर्मा दीपक (पप्पू) चंद्राकर सांसद प्रतिनिधी शैलेन्द्र शेन्डेज अध्यक्ष रिसाली मण्डल थे।स्वागत भाषण डा आर एस बारले ने दी। उन्होने मंदिर को छग पर्यटन में शामिल करने व समिति को 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री से प्रदान करनें का अनुरोध किया।इस अवसर पर प्रमुख़ रूप से भागबत बुंदेला, राजु लाल नेताम, भूपेंद्र साहू, कविता वासनिक,हेमा धनकर,शत्रुघन धनकर,ममता सिन्हा, समाजसेवी सोनुराम सिंह, शेलेंद्र साहु, निगम सिंह,गजेन्द्री कोठारी,ब्यास नरायान वर्मा,पार्षद सोनिया देवागन, नवीन सिन्हा, रेखा देवी, ईस्वरी साहू उपस्थित थीं।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *