ताज़ा खबर
Home / bhilai / भिलाई में ब्रह्माकुमारीज की चौतन्य देवियों की झांकी कल से

भिलाई में ब्रह्माकुमारीज की चौतन्य देवियों की झांकी कल से

भिलाई :  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा शरदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सेक्टर 7 स्तिथ अंतर्दिशा भवन परिसर में दिनांक 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक लाईट एंड साउंड के सुंदर समायोजन द्वारा चैतन्य देवियों की झाँकी सजायी जा रही है। श्रद्धालु भक्तजन प्रतिदिन शाम को 06:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक चैतन्य देवियों का दर्शन कर सकेंगे।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजयोग की सतत साधनारत ब्रह्माकुमारी बहनें जब चैतन्य देवियों के रूप में विशाल पर्वतों पर बने गुफाओं और धरती के गर्भ से प्रकट होती हैं तो वह सजीव होते हुए भी तन और मन की स्थिरता के कारण अचल और अडोल मूर्तियों के समान प्रतीत होती हैं।

 

जिसके फलस्वरूप चैतन्य देवियों की मूर्ति रूप में एकाग्रता एवं स्थिरता को देखकर उस दिव्य अलौकिक वातावरण में बैठने से श्रद्धालु भक्तजनों को उनके द्वारा प्रवाहित शान्ति और शक्ति के प्रकम्पनों से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के साथ अलौकिक अनुभूति होती है।

 

ज्ञात हो की भिलाई द्वारा इस चैतन्य देवियों की झांकी को प्रयागराज कुंभ,उज्जैन कुंभ में भी सफलता पूर्वक संचालित किया गया है। जिसमें देश विदेश के असंख्य श्रद्धालुओं एवम संत महात्माओं ने दर्शन कर चैतन्य देवियों की झांकी की सराहना की।

 

इस अवसर पर जीवन में सच्ची सुख और शान्ति का अनुभव करने के लिए “गॉड्स पावर मेरे पास”(परमात्म शक्तियां मेरे जीवन में) दस दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर का निशुल्क आयोजन रविवार 13 अक्टूबर से रहेगा। जिसका समय प्रातः 7 बजे प्रातः 8 बजे एवम संध्या 5:30 से संध्या 6:30 या संध्या 7:30 से रात्रि 8:30 तक रहेगा। उपरोक्त किसी भी एक समय पर निशुल्क शिविर का लाभ ले सकते है।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *