



एफएसएनएल के बिक्री की खबर लगते ही देश भर के यूनियन प्रतिनिधि एफ एस एन एल कार्यालय एफ एस एन एल के सीएमडी से मिलने भिलाई यूनिट पहुंचे, तथा एफ एस एन एल के नियमित कर्मी एफ एस एन एल के गेट में निजी कारण के विरुद्ध नारे लगाने लगे।



कर्मियों के आंदोलन को देखते हुए सांसद विजय बघेल स्वयं कर्मियों के बीच पहुंचे और उनसे वस्तु स्तिथि की जानकारी लिया और कर्मियों के हित की रक्षा का वादा किया। इसके बाद सांसद विजय बघेल ने एफएसएनएल के सीएमडी से बैठक किया विश्व में सांसद विजय बघेल में फर्स्ट रूप से कहा जी एफएसएनएल के कर्मचारियों के साथ समझौता नहीं किया जाता है तथा एफएसएनएल में कार्य करने वाले दाता श्रमिकों को ही ना तो काम से निकालने देंगे और ना ही किसी को परिवर्तित करने दिया जाएगा क्योंकि ये सभी स्थानीय हैं और उनके पास रोजगार के साधन को किसी भी प्रकार से होने नहीं देंगे उसके पास चार सांसद विजय बघेल से देश भर से आए यूनियन नेताओं ने बैठक समस्याओं से उन्हें अवगत करा में जिस पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि जल्द ही दिल्ली में सभी यूनियन नेताओं को बुलाऊंगा और उनका देश के इस्पात मंत्री एचडी कुमार सोनी से भेंट करेंगे प्रधानमंत्री के नाम भी एक पत्र लिखकर जानकारी दिया जाए और इस बार के लिए स्पष्ट किया जाएगा कि कोई भी कर्मचारी अधिकारी के इसी प्रकार से उनके हित में नुकसान ना हो। नियमित ठेकेदार लगभग 2500 है, उन सभी ठेका श्रमिको के अधिकारियों का हनन ना हो
FSNL के देश भर के समस्त कर्मचारी यूनियन के साथ अलग से बैठक की और सांसद ने कहा मैं आपके हितों के लिए आपके साथ था और सदैव रहूँगा l
यूनियन के नेताओं ने भी सांसद विजय बघेल ने सबसे चर्चा घर उनके समस्या के निराकरण के प्रति अवसर प्रदान करने पर उन्हें धन्यवाद दिया इस अवसर पर विभिन्न देश के विभिन्न यूनिट के यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे जिसने बोकारो से आए अशोक सिन्हा ने प्रतिनिधित्व किया भिलाई से एफएसएनएल कर्मचारी के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता उपस्थित थे।