ताज़ा खबर
Home / bhilai / दुर्ग वेयर हाऊस की गोदाम (नोडल) प्रभारी पर लाखों रूपये का चावल की हेरा फेरी करने का गंभीर आरोप?

दुर्ग वेयर हाऊस की गोदाम (नोडल) प्रभारी पर लाखों रूपये का चावल की हेरा फेरी करने का गंभीर आरोप?

भिलाई। श्रीमती हेमलता साहू दुर्ग वेयर हाऊस की गोदाम (नोडल) प्रभारी द्वारा वर्षो से राशन दुकान, राईस मिलरों व परिवहन कर्मियों की साठ-गाठ से लाखों रूपये का चावल की अफरा-तफरी हर माह निजी स्वार्थ के चलते अपनी कमाई का जरिया बनाकर शासन को चूना लगा रही है।

वहीं राज्य शासन की स्वच्छ छबि को धूमिल कर रही है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस शासनकाल में लगभग अपनी ऊंची पहुंच बनाकर 6 साल से वेयर हाउस में बनी है। दो बार तबादला होने के बाद भी पैसों के बल पर तबादला रूकवाने में कामयाब रही है। श्रीमती साहू वेयर हाउस दुर्ग जिले में पदस्थापना को लेकर चर्चा का विषय बन गया है।

श्रीमती हेमलता साहू के ऊपर गंभीर आरोप लगाया गया है। उक्त खद्यान प्रकरण गरीब तबके के लोगों से जुड़ा है। उक्त अफरा तफरी को लेकर क्या राज्य शासन व जिला प्रशासन उचित जांच कर गलत पाये जाने पर सख्त कार्रवाई करेंगे। राज्य शासन की छवि धूमिल होने क्या बचाया जायेगा। उक्त प्रकरण को लेकर आरोप लगाने वाले एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिकायत करते हुए एक लिखित आरोप पत्र की हस्ताक्षर युक्त सील मुहर जगत भूमि के साथ दी है।

जानकारी के अनुसार पूर्व कांग्रेस में विधायक का संरक्षण प्राप्त था वहीं एक पूर्व मंत्री का भी? वेयर हाउस नोडल अधिकारी साहू को लेकर कई बार शिकायत की गयी। इनके द्वारा गरीबों के खाद्यान प्रदाय चावल टांसपोटरो व राईस मिलरों के दुकान संंचालाकों के मिलकर मिलीभीगत कर चावल की अफरा-तफरी कर उसी सावल को राईस मिलरों को बेच कर उसी चावल की रिसाईलिंग की जा जाती है। जिससे करोड़ों रूपये कमाई का जरिया बना लिया है।

उक्त चावल की हेराफेरी मिली भगत को लेकर एक आरटीआई सामाजिक कार्यकर्ता अशोक राव ने गंभीर आरोप लगाते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विकास की शिकायत करने को लेकर सख्त जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है। जानकार सूत्रों का कहना है कि श्रीमती हेमलता साहू के बारे में सूक्ष्मरूप से तहत जांच की जाये तो सौम्या चौरसिया जैसे करोड़ों का भ्रष्टाचार का उजागर हो सकसा है। क्या भाजपा शासन काल में वेयर हाउस से हटाकर कार्रवाई की जायेगी।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *