



सुकमा। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जादू-टोना और अंधविश्वास ने एक परिवार के पांच सदस्यों की जिंदगी ले ली। बलौदा बाजार जिले के मामले की चर्चा हर ओर हो रही थी कि इसी बीच अब सुकमा जिले में ग्रामीणों ने जादू-टोना के शक में 5 लोगों की हत्या कर दी गई है। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल है। हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।



जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला कोंटा के मुरलीगुड़ा कैंप के पास इटकल गांव का है। रविवार सुबह जादू टोने के शक में लाठी डंडे से पीटकर हेड-कॉन्स्टेबल समेत परिवार के 5 लोगों को मार डाला। बताया जा रहा है कि, इसी गांव के रहने वालों कुछ लोगों को पारिवारिक रूप से कुछ नुकसान हो रहा था। उन्हें शक था कि गांव का एक परिवार उनके ऊपर जादू-टोना कर रहा है। जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी गांव में ही मौजूद थे। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।