ताज़ा खबर
Home / bhilai / सांसद विजय बघेल के प्रयास से लाइसेंस में घर लेने वालों को राशि जमा करने में अब मिलेगा एक माह का अतरिक्त समय

सांसद विजय बघेल के प्रयास से लाइसेंस में घर लेने वालों को राशि जमा करने में अब मिलेगा एक माह का अतरिक्त समय

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 2011 में जिन रह वासियों से छोटे मकानों को लाइसेंस में वितरण करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई थी ।उनको भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा 11 सितंबर 2024 तक लाइसेंस आबंटन राशि जमा करने की अंतिम तिथि प्रदान किया गया था।परंतु इन मकानों में रहने वाले लगभग 300 से ज्यादा रहवासी ने इस राशि को जमा करने में असमर्थ थे जिनमें से कुछ लोग आर्थिक कारण से और कुछ बीमारी के कारण राशि  जमा नहीं कर पाए।

जनमानस के असुविधा को देखते हुए जिस पर बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के साथ प्रतिनिधि मंडल के साथ सांसद विजय बघेल से भेंट किया और उनकी समस्या को बताते हुए उनसे अनुरोध किया कि इन रहवासियों के लाइसेंस में पैसा जमा करने की अवधि में  एक माह की और वृद्धि करें जिससे कि इन मकानों को लाइसेंस में लेने का लाभ सबको मिल सके। सांसद विजय बघेल ने जनमानस की समस्या को बहुत ध्यान से सुना और तुरंत  भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज से चर्चा किया और उन्हें निर्देशित किया कि सभी लाइसेंस में घर लेने वालों को राशि जमा करने की अवधि में एक माह का अतिरिक्त एक्सटेंशन दिया जाए। जिससे कि सब को इस योजना का लाभ मिल सके।

जन मानस की परेशानियों को देखते हुए सांसद ने तुरंत डायरेक्टर इंचार्ज से चर्चा किया और इस योजना का लाभ देने के लिए राशि जमा करने की अवधि में एक माह की अवधि वृद्धि करने कहा जिस पर भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्भन दासगुप्ता ने आश्वस्त किया की लाइसेंस धारकों के लाइसेंस हेतु राशि जमा करने की अवधि में एक माह की वृद्धि किया जाएगा ।जिस पर सभी लाइसेंस में घर लेने वाले रहवासियो ने हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद को साधुवाद धन्यवाद दिया।

सांसद से मिलने वाले  बीएसपी वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधी मंडल में प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्त ,पूर्व पार्षद श्रीमती रश्मि सिंह , प्रसिद्ध फूटबोल खिलाड़ी बुच्ची भईया, यूनियनके महासचिव खूब चंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, अतिरिक्त महासचिव दिलेश्वर राव ,विमल कांत पांडे, सुरेश सिंह, प्रदीप सिंह ,संदीप सिंह, हर्ष भारद्वाज ने भी लाइसेंस धारकों को लाभ दिलाने के लिए सांसद विजय बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *