



दुर्ग: जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाये रखने के दिये गये निर्देश के परिपालन में एवं सतीष ठाकुर, संदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व मे आज दिनांक को यातायात दुर्ग जोन के द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में क्षेत्र में नियमों का पालन न करने वाले ऑटो चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमें बिना वर्दी, बिना बीमा, ओवर लोड सवारी बैठाकर परिवहन करने वाले कुल-15 ऑटो चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही कर 05 ऑटो को जप्त किया गया एवं सभी ऑटो चालको को भविष्य हेतु समझाईस दी गई। इसी प्रकार सडक में बाधा उत्पन्न करने वाले नो पार्किग मे खडी दो पहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात मुख्यालय लाया गया एवं चार पहिया वाहनो में लॉक लगाने की कार्यवाही की गई।



Jagatbhumi Just another WordPress site
