



नीट पीजी (NEET PG) परीक्षा 2024 की तारीख का एलान कर दिया गया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) के अनुसार यह परीक्षा 11 अगस्त को दो पारियों में होगी।



पहले यह परीक्षा 23 जून को होने वाली थी, लेकिन NEET-UG परीक्षा में पेपर लीक सहित अन्य कथित अनियमितताएं सामने आने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-PG को स्थगित कर दिया था। यह फैसला परीक्षा के चंद घंटों पहले लिया गया था।