ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / अनुपस्थित 4 शिक्षक बर्खास्त, 11 की सेवा समाप्ति, 9 की होगी विभागीय जांच
अनुपस्थित 4 शिक्षक बर्खास्त, 11 की सेवा समाप्ति, 9 की होगी विभागीय जांच

अनुपस्थित 4 शिक्षक बर्खास्त, 11 की सेवा समाप्ति, 9 की होगी विभागीय जांच

बिलासपुर:- जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर के निर्देश पर सालों से नदारद 4 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। वही 11 शिक्षकों के विरुद्ध सेवा समाप्ति की अनुशंसा की गई है और 9 शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश दिए है।

राज्य शासन के इस आशय के निर्देश के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने ऐसे लापता शिक्षकों की सूची मांगे जो सालो से नदारद है। इस लिस्ट में शासकीय प्राथमिक शाला रिसदा के प्रधानपाठक मनोरमा तिवारी, सफेद खदान स्कूल के सहायक शिक्षक किरण यादव, ओखर स्कूल के सहायक शिक्षक बसंत लकड़ा और परसापानी स्कूल के सहायक शिक्षक मेघा यादव व तिफरा स्कूल के भृत्य स्टेलिन मार्क एक्का को बर्खास्त कर दिया है। वही 11 शिक्षकों के सेवा समाप्ति की अनुशंसा की गई है वही 3 साल से कम अवधि के नदारद 9 शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।

About jagatadmin

Check Also

ग्रीन बेल्ट हेतु आरक्षित भूमि से अतिक्रमण हटाया – निगम भिलाई का दल,

भिलाईनगर। जोन क्रमांक 4 अंतर्गत हल्का औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में ग्रीन बेल्ट हेतु आरक्षित भूमि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *