ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / नाली में कचरा डालते पकड़ाया रुः 8000 अर्थ दंड वसूला गया,

नाली में कचरा डालते पकड़ाया रुः 8000 अर्थ दंड वसूला गया,

भिलाई,;नगर निगम भिलाई द्वारा लगातार सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करके व्यापार करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी उद्देश्य से जोन कमिश्नर ऐसा लहरे अपने दल के साथ प्रत्येक रविवार को मॉनिटरिंग कर रही है ।आज जब नगर निगम की का दल भ्रमण कर रहा था। उसी दरमियान देखा गया कि बॉम्बे ढाबा द्वारा नाली में कचरा फेंका गया है। उसके ऊपर कारवाई करते हुए ₹8000 अर्थ दंड वसूला गया। सुपेला गदा चौक से लेकर अंडर ब्रिज तक नगर निगम का दल भ्रमण कर रहा है। मना करने के बाद भी व्यापारी नहीं मान रहे हैं। नगर निगम के दल को देखते ही भाग जाते हैं। कुछ लोग मिलकर के बहस करने आ जाते हैं। नगर निगम भिलाई बार-बार सबसे यही अपील कर रहा है। सब सहयोग करें, कुछ व्यापारी आदत से मजबूर है। चेतावनी देते हुए कार्रवाई भी की जा रही है। कार्रवाई के दौरान जोन कमिश्नर ऐसा लहरे, जोन के राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जेपी तिवारी, धीरज साहू, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, अंजनी सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

जमीन पर सोई दो सगी बहनों को जहरीले सांप ने काटा, दोनों की मौत.

सूरजपुर। जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर में सर्पदंश से दो सगी बहनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *