ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / जोरो-शोरो से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी… कॉन्टैक्टर कॉलोनी मंं चल रहा योगाभ्यास

जोरो-शोरो से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी… कॉन्टैक्टर कॉलोनी मंं चल रहा योगाभ्यास

भिलाई : वार्ड 18 कॉन्टैक्टर कॉलोनी हरा मैदान पार्षद कार्यालय में दिनांक  10 जून से लगातार योग आचार्य  नरेंद्र पटेल जी,  राजेश तिवारी जी,  शत्रुघ्न साहू जी के द्वारा निरंतर योग अभ्यास कराते हुए,वार्ड वासियों को स्वस्थ एवं निरोगी रहने के लिए योग अभ्यास करा रहे हैं एवम योग के प्रति लोगों को प्रेरित  एवं जागरूक कर रहे हैं। योग कार्यक्रम के संचालक वार्ड पार्षद  लालचंद वर्मा एवं व्यवस्थापक  फेकन साहू  पुरुषोत्तम जंगल  प्रकाश साहू के अथक प्रयास से यह योग कार्यक्रम संपन्न हो रहा है।

कल दिनांक 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस मनाया जाएगा एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए  वार्ड वासियो की सहयोग से वृक्षारोपण  किया जाएगा। बादाम पेड़ आंवला पेड़,जामुन, नीम का पेड़, अशोक पेड़, पाम का पेड़ ,शमी पेड़,लगाया जाएगा। योग कार्यक्रम में रोज सैकड़ो लोग उपस्थित होकर के योगा का लाभ ले रहे हैं। यह कार्यक्रम निशुल्क 21 जून के बाद भी निरंतर कराया जाएगा।जिस किसी भी सज्जन को इस योग कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं,अवश्य कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

About jagatadmin

Check Also

जमीन पर सोई दो सगी बहनों को जहरीले सांप ने काटा, दोनों की मौत.

सूरजपुर। जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर में सर्पदंश से दो सगी बहनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *