ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / तेज आवाज/मोडिफाईड सायलेंसर लापरवाह वाहन चालक पर यातायात पुलिस दुर्ग की कार्यवाही

तेज आवाज/मोडिफाईड सायलेंसर लापरवाह वाहन चालक पर यातायात पुलिस दुर्ग की कार्यवाही

दुर्ग : पुलिस अधीक्षक, दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं सतीष ठाकुर, सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया एवं यातायात हेल्प लाईन नंबर पर आये शिकायत पर वाहन के विडियो एवं फोटो के आधार पर निरंतर कार्यवाही कर रही है। सिविक सेन्टर भिलाई में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा कुल-08 बुलेट वाहन में मोडिफाई सायलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध कार्यवाही कर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही कर सायलेंसर जप्त किया गया यातायात पुलिस दुर्ग निरंतर प्राप्त ऐसे शिकायत फोटो वीडियों के आधार पर वाहन के नंबर से संबंधित वाहन मालिक का पता कर नोटिस जारी की जा रही है और चालक को यातायात कार्यालय बुलाकर समझाईस देते हुए कार्यवाही की जा रही है। एवं संबंधित वाहन चालक का लायसेंस भी निलंबित कराया जा रहा है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

अपील-यातायात पुलिस दुर्ग सभी परिजनों से यह अपील करती है कि वे अपने बच्चो को ऐसी लापरवाही करने से मना करे एवं उन पर विशेष ध्यान दें कि वे बिना नंबर एवं रेस ड्रायविंग वाहन चालन तो नहीं कर रहे है। यदि आपके क्षेत्र में भी ऐसा कोई वाहन चालक हो जो जानबूझकर लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा है या मोडिफाईड सायलेंसर का प्रयोग कर रहा है तो वाहन के साथ फोटो या वीडियों यातायात हेल्प लाईन नंबर 9479192029 पर भेजें।

About jagatadmin

Check Also

जमीन पर सोई दो सगी बहनों को जहरीले सांप ने काटा, दोनों की मौत.

सूरजपुर। जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर में सर्पदंश से दो सगी बहनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *