ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / शिव पारा तालाब को साफ करने विधायक ने पकड़ा फावड़ा, नागरिकों ने उठाया कचरा

शिव पारा तालाब को साफ करने विधायक ने पकड़ा फावड़ा, नागरिकों ने उठाया कचरा

रिसाली: अभियान कैच द रैन के तहत वार्ड 17 शिव पारा स्टेशन मरोदा स्थित शीतला तालाब की सफाई की गई। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने तालाब के भीतर फैले जलीय पौध को निकालने फावड़ा उठाया। वही महापौर शशि सिन्हा और आयुक्त मोनिका वर्मा का सहयोग करने सैकड़ों लोगों ने कतार में खड़े हो कर सफाई अभियान में हाथ बढ़ाया।

तालाब की सफाई करने विधायक ललित चंद्राकर सुबह से ही शिव पारा पहुंच गए थे। उन्होंने पहले नागरिकों से चर्चा की,फिर तालाब को साफ करने आम लोगों से सहयोग की अपील की। विधायक और महापौर का सयोग करने आम लोगो सहज रूप से तैयार हो गए। दुर्ग ग्रामीण विधायक ने महापौर, एम आई सी , पार्षद और रिसाली मंडल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जलीय पौध , पालीथीन को तालाब से बाहर निकाला। दो घंटा से अधिक समय तक चले इस अभियान में दो टैक्टर ट्राली से अधिक कचरा निकाला गया। विधायक ने अंत में शहर के प्रत्येक तालाब को साफ रखने नागरिकों को सजग रहने कहा।

अभियान में ये हुए शामिल
तालाब सफाई अभियान में एम आई सी अनूप डे, सोनिया देवांगन, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, पार्षद गजेंद्री कोठारी, रमा साहू, ममता सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र सिंह, विधि यादव, सविता धवस, सीमा साहू, ईश्वरी साहू, मनीष यादव, जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शैंडे आदि शामिल हुए।

तालाब के चारो ओर होगा हराभरा

सफाई अभियान के बाद विधायक ललित ने तालाब के आस पास के क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने तालाब के किनारे खाली जगह पर पौध रोपण करने निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि तालाब किनारे हराभरा होने से नागरिकों को अच्छा वातावरण मिलेगा।

नागरिकों की शिकायत पर गंभीर

विधायक ने अतिक्रमण कर चलाए जा रहे कबाड़ की दुकान को हटाने निर्देश दिए। नागरिकों का कहना था कि कबाड़ी न बिकने वाले समान की छटाई कर तालाब में फेंक देता है। विधायक ने निगम अधिकारियों से कहा कि नागरिक की शिकायत दूर हो यही उनकी प्राथमिकता है

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *