



दुर्ग : लायंस क्लब दुर्ग विजन का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह रविवार दिनांक 16,जून को सांय 6 बजे से होटल सागर इंटरनेशनल दुर्ग में आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शैलेश अग्रवाल, विशेष अतिथि रिपुदमन सिंह पुसरी, शपथ अधिकारी पूर्व गवर्नर सतेंद्र शर्मा सतना, तथा मुख्य वक्ता डॉ संतोष राय होंगे । पीएमजेएफ लायन मीनाक्षी अग्रवाल चार्टर अध्यक्ष , सचिव डॉक्टर रुचि सक्सेना कोषाध्यक्ष विशाल राजहंस के साथ उनकी कार्यकारणी तथा 15 से अधिक नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।


