ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / पैन-आधार से लिक है कि नहीं घर बैठे ऐसे करें चेक, ये हैं बेहद सिंपल प्रॉसेस
पैन-आधार से लिक है कि नहीं घर बैठे ऐसे करें चेक, ये हैं बेहद सिंपल प्रॉसेस

पैन-आधार से लिक है कि नहीं घर बैठे ऐसे करें चेक, ये हैं बेहद सिंपल प्रॉसेस

Pan-Aadhaar Link : पैन कार्ड और आधार कार्ड दो ऐसे दस्तावेज हैं, जो हर भारतीयों के लिए जरूरी हैं। हालांकि सरकार ने पैन को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य बना दिया है। अगर आप भी कंफ्यूज है कि अपने आधार पैन से लिंक करवाया है कि नहीं तो घबराने की जरूरत नहीं है।  आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है। जिसके जरिए आप घर बैठे पैन कार्ड आधार से लिंक है कि नहीं चेक कर सकते है।

आयकर विभाग ने आधार और पैन कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन 31 मई 2024 की डेडलाइन की थी, ऐसे में अगर आपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो आपका पैन कार्ड रद्दी हो जाएगा। मतलब आप इनकम टैक्स रिटर्न भरने के साथ ही बैंक से पैसों का लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

ऑनलाइन चेक करें पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं

आयकर विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट (eportal.incometax.gov.in) या (incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाएं।

आपको यहां पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।इसके बाद पैन और आधार नंबर भरें।

अब आपको लॉग-इन करने के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ डिटेल्स देनी होगी।

स्क्रीन पर आए नोटिफिकेशन में आपको ‘Quick Links’ को सेलेक्ट करना है।

इसके बाद आधार को चुनें और पैन नंबर और आधार नंबर टाइप करें।

अब चेकबॉक्स को सेलेक्ट करके कैप्चा दर्ज करें और सबमिट करें।

इसके बाद आपको आधार-पैन लिंक करने का कंफर्मेशन शो होगा।

SMS से चेक करें पैन-आधार से लिंक है या नहीं

आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के एसएमएस में जाकर UIDPAN टाइप करना है।

UIDPAN के बाद स्पेस देकर आपको 12 डिजिट का आधार नंबर लिखना होगा और 10 डिजिट का पैन नंबर लिखना होगा।

इस मैसेज को आप 567678 या 56161 पर भेजना है।अब रिप्लाई में आपको पैन-आधार लिंक कंफर्मेंशन का मैसेज आ जाएगा।

आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर में UIDPAN स्पेस आधार नंबर फिर से स्पेस पैन नंबर टाइप करना है।

अब इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेजना है। अब रिप्लाई में आपको पैन-आधार लिंक कंफर्मेंशन का मैसेज आ जाएगा।

About jagatadmin

Check Also

पुलिस को मिली नकली नोट छापने की मशीन, नक्सलियों की काली करतूत

रायपुर: सुरक्षा बल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से नकली नोटों की छपाई और वितरण पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *