ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / जनसमस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों द्वारा फील्ड भ्रमण

जनसमस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों द्वारा फील्ड भ्रमण

दुर्ग : कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के परिपालन में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा फील्ड भ्रमण कर जनसमस्याओं की हकीकत से वाकिफ होकर इसके समाधान का प्रयास किया जा रहा है। एक ओर किसानों को आवश्यकता के मुताबिक वाजिब दाम पर कृषि आदान सामग्री उपलब्ध कराने कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है, वहीं पेयजल की समस्या से निपटने के उपाय भी किये जा रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार आज जनपद पंचायत सभाकक्ष में एसडीएम दुर्ग  मुकेश रावटे द्वारा समिति प्रबंधकों और कृषि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर खाद-बीज के भंडारण, उठाव की समितिवार समीक्षा की गई।

खाद बीज के कालाबाजारी रोकने, नकली खाद निर्माण के विरुद्ध लगातार जांच कर राजस्व एवं कृषि विभाग संयुक्त कार्यवाही करने तथा किसानों को समय पर खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने सतत् मॉनिटरिंग करने कहा गया है। इसके अलावा आधार सीडिंग करने, गिरदावरी की शुद्धतापूर्ण कार्यवाही करने सहित अन्य विषयों पर भी निर्देश दिए गए।

एसडीएम पाटन  दीपक निकुंज द्वारा सहकारी समिति तेलीगुंडरा तथा कृषि बीज और खाद खरीदी केंद्र पाटन का निरीक्षण किया गया। कुम्हारी के नर्मदा कृषि केंद्र एवं कान्हा कृषि केंद्र कुम्हारी में उर्वरक विक्रेता के लाइसेंस एवं गोदाम में उपलब्ध उर्वरक का निरीक्षण किया गया। साथ ही दुकानदारों को सही रेट पर किसानों को खाद एवं उर्वरक बेचने और स्टॉक पंजी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार एसडीएम भिलाई-3  महेश राजपूत द्वारा ग्राम पंचायत मेड़ेसरा में वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 में कुछ परिवारों को पेयजल की समस्या के संबंध में मौका निरीक्षण किया गया।

प्रभावित परिवारों के घरों में नल कनेक्शन लगा हुआ है, परंतु टंकी से दूरी बहुत अधिक होने के कारण और साथ ही अधिकांश घरों में नल कनेक्शन में टुल्लू पंप का उपयोग किए जाने के कारण अंतिम छोर वाले घरों में पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है। सरपंच एवं सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि तत्काल ही उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में निजी ट्यूबवेल से पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को जिन घरों में टुल्लू पंप का उपयोग किया जा रहे हैं, उन्हें कड़ी चेतावनी देने और उसके बाद भी यदि उनके द्वारा उपयोग जारी रखा जाता है, तो राजस्व, पुलिस और पंचायत की टीम बनाकर जप्ती करने का निर्देश दिये गये। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत टंकी का निर्माण जारी है। गांव में कुल 815 परिवार है, जिसमें से 375 परिवारों को पुरानी योजना के तहत जलापूर्ति किया जा रहा है। 558 परिवारों को जल जीवन मिशन में शामिल किया गया है। ग्राम में 4523 मीटर पाइप लाइन बिछाया जाना है। जिसमें से 1000 मीटर पाइप लाइन बिछाया जा चुका है। पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को जल जीवन मिशन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया गया। एसडीएम दुर्ग  रावटे व डिप्टी कलेक्टर  उत्तम ध्रुव द्वारा ग्राम चंदखुरी में मल्टी विलेज प्रोग्राम (जल जीवन मिशन) के तहत नदी किनारे बनाए जा रहे पानी टंकी निर्माण एवं जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान ठेकेदार एवं संबंधित विभाग के इंजीनियर को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। महावीर इंटरप्राइजेस खाद दुकान अहिवारा का आरएईओ एवं पटवारी द्वारा जांच किया गया। दुकान के आवक रजिस्टर में कुल खाद का आवक 5048 बोरी बिक्री 2674 तथा शेष 2374 बोरी है। गोदाम में 2374 बोरी का स्टॉक से मिलान पाया गया है। स्टॉकवार मूल्य सूची प्रदर्शित है, संचालक को निर्धारित मूल्य पर ही खाद बिक्री करने निर्देशित किया गया है।

About jagatadmin

Check Also

पुलिस को मिली नकली नोट छापने की मशीन, नक्सलियों की काली करतूत

रायपुर: सुरक्षा बल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से नकली नोटों की छपाई और वितरण पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *