



भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र की करोड़ों रुपयों की बेशकीमती भूमि और आवास पर अवैध कब्जे करनेवाले, किराया पर चलाने वाले, खरीद बिक्री करने वालो पर जब तक कानूनी कार्यवाही कर जेल नही भेजा जाएगा तब तक ये भूमाफिया और दलाल अपने गलत कार्यों से बाज नहीं आयेंगे।इन माफियाओं का हिम्मत इतना बढ़ा हुआ है की ये कार्यपालक मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में सील किए गए भिलाई इस्पात संयंत्र की संपति का ताला तोड़कर घुस जा रहे है।ऐसा लगता है इन्हे कानून का भय नहीं रह गया है ।कई प्रकरणों में सील तोड़ने वालो के विरुद्ध संपदा न्यायालय के आदेश के बावजूद थानों में FIR नही लिखा गया है ।



न्यायालय के आदेश को भी नही मान रहे है थाना प्रभारी।कई बड़े प्रकरणों में जैसे स्क्रैप डीलर्स, फैक्ट्री इत्यादि में दो दो वर्ष बीतने के बावजूद माननीय उच्च न्यायालय में सुनवाई की तारिक नही मिल रही है ।फैक्ट्री मालिको द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में गलत जानकारी देकर स्टेटस को (Status quo) का आदेश मिला हुआ है।कई प्रकरणों जैसे अनफिट हॉस्पिटल्स सेक्टर्स में 2016 में न्यायालय से मिला हुआ स्टे वेकेट नही हुआ है ।
ऐसे में कैसे होगा सरकारी संपति की सुरक्षा और कैसे अवैध कब्जेधारी और भूमाफियाओं से खाली करवाया जाएगा।जब तक सरकारी, बी एस पी आवास तथा भूमि को खुलेआम बेचने वाले, किराया पर देने वालो के विरुद्ध प्रशासन कार्यवाही नही करेगी, कैसे सुरक्षित रहेगा सरकारी संपति, कैसे इन अपराधी तत्वों का मनोबल टूटेगा।राजनेतायो का सरेक्षण मिलने से भी ये अवैध कब्जेधारी, जगह जगह कब्जा कर रहे है|