



दुर्ग: असामाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 29.03.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि धमधा रोड कलश चौक के पास आम रोड़ पर एक व्यक्ति हाथ मे धारदार लोहे का चाकू लेकर खड़ा है जो आने जाने वाले लोगो को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है। सूचना तस्दीक हेतु तत्काल पुलिस पार्टी घटना स्थल के लिए रवाना की गई मुखबीर के बताये हुए स्थान धमथा रोड कलश चौक के पास पास पहुंचने पर एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू को लहराते हुए लोगों को डराते धमकाते मिला जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ा गया।



जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवम सोनी पिता कमल सोनी उम्र 19 साल विद्या कोचिग के पास संतरा बाडी वार्ड नंबर 25 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ.ग.) मनोज ठाकरे पिता स्व० कोमल सिंह ठाकरे उम्र 38 साल साकिन शक्ति नगर चपरासी प्लाट वार्ड नंबर 18 दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से एक प्रतिबंधित आकर के धारदार लोहे का चाकू को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट अतंर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
