ताज़ा खबर
Home / Bilaspur / टोल टैक्स बचाने के चक्कर में मकान में घुसा दिया ट्रेलर, दीवार गिरने से चार साल की बच्ची की मौत

टोल टैक्स बचाने के चक्कर में मकान में घुसा दिया ट्रेलर, दीवार गिरने से चार साल की बच्ची की मौत

बिलासपुर। बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग बगदेवा स्थित टोल प्लाजा से रुपये बचाने के चक्कर में ट्रेलर चालक वाहन को लिमतरा गांव के रास्ते से ले जा रहा था। इस बीच रतनपुर क्षेत्र के लिमतरा में तेजरफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर मकान में घुस गया।

इससे मकान की दीवार गिरने से दबकर चार साल की सौम्या की मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर एएसपी अर्चना झा समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

जानकारी के अनुसार, लिमतरा का रहने वाला 55 साल के रामबहादुर टेकाम मवेशी चराता है। बुधवार की रात करीब आठ बजे भोजन के बाद घर पर 52 साल की पत्नी समय कुंवर, 27 साल की बेटी ज्योति, 30 साल के दामाद भागवत सलाम, चार साल की नातिन सौम्या, छह साल का नाती सौरभ और 24 काल का बेटा अनीश सो रहे थे।

इसी दौरान लिम्हा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने बिजली के खंभे को टक्कर मारते हुए वाहन मकान में घुसा दिया। दीवार गिरने से रामबहादुर, समय कुंवर, बेटी ज्योति, नातिन सौम्या और नाती सौरभ दब गए।

आस-पास के लोगों ने बचाई जान

आस-पास के लोगों ने किसी तरह मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। तब तक चार साल की सौम्या की मौत हो गई थी। गांव के लोगों ने हादसे की जानकारी डायल 112 पर देकर घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे की सूचना पर रतनपुर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। इसमें पता चला है कि ट्रेलर को बगदेवा निवासी संदीप पोर्ते चला रहा था। पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। बिलासपुर अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर बगदेवा में टोल प्लाजा है। उसने टोल टैक्स बचाने के चक्कर में वाहन गांव में घुसा दिया था।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

हादसे से नाराज लिमतरा के ग्रामीणों ने बगदेवा टोल प्लाजा के पास चक्काजाम कर दिया। गांव के लोगों ने पीड़ित परिवार के मकान का तत्काल निर्माण कराने के साथ ही 50 लाख मुआवजे की मांग की। इसके अलावा घायलों का निजी अस्पताल में उपचार कराने कहा।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *