ताज़ा खबर
Home / Bilaspur / घर में घुस रहे कोबरा से भिड़ गए पालतू कु्त्ते, सांप और एक डॉगी की मौत

घर में घुस रहे कोबरा से भिड़ गए पालतू कु्त्ते, सांप और एक डॉगी की मौत

बिलासपुर: कुत्ते की वफादारी की मिसाल पूरी दुनिया देती है। कुत्ते की इसी वफादारी का एक और मिसाल मुंगेली नगर के महाराणा प्रताप वार्ड अंतर्गत पेंडाराकापा में सामने आया। यहां आधी रात घर के आंगन पर कोबरा सांप पहुंच गया। उस समय दो कुत्ते आंगन में थे, जब उनकी नजर सांप पर पड़ी तो वह कोबरा से भिड़ गए।

दोनों ने कोबरा का डटकर मुकाबला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया, लेकिन इस संघर्ष में एक कुत्ते ने जान गंवा दी, वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। यह पूरा घटनाक्रम उस घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रात में खोलकर रखते थे पालतू कुत्ते

मामला मुंगेली नगर के पेंडाराकापा क्षेत्र निवासी श्रीकांत गोवर्धन के घर का है। उन्होंने ने दो डॉग पालकर रखा है। दोनों को रात में खुला छोड़ दिया जाता है, ताकि वह किसी को घर के भीतर प्रवेश न करने दें। सोमवार की रात उनका परिवार गहरी नींद में सो रहा था। वहीं दोनों डॉग आंगन में घूम रहे थे।

आंगन में आया कोबरा

तभी उनकी नजर कोबरा सांप पर पड़ी, दोनों डॉग कोबरा से भिड़ गए। दोनों कुत्ते मिलकर कोबरा से मुकाबला करने लगे। इधर सांप ने भी हर जोर आजमाइश कर कुत्तों को काटने की कोशिश की। इस दौरान एक कुत्ते को उसने कई बार डसा भी, हालांकि कुत्तों ने पीछे हटने का नाम नहीं लिया।

सांप को मार डाला

दोनों कुत्ते आखिरकार कोबरा मारने में कामयाब रहे, लेकिन कुछ देर बाद एक डॉग ने अपनी जान गंवा दी। शह-मात के खेल में दूसरा गंभीर हो गया है। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और अब यह तेजी से वायरल हो रहा है।

दो से तीन टुकड़ों में सांप को काटा

दोनों डॉग्स ने संघर्ष के दौरान सांप को दो से तीन टुकड़ों में काट डाला। काफी देर बाद जब घर के चौकीदार को पता चला तो वह भागकर आया और टुकड़े में बंटे सांप को बाहर फेंका। इसके अलावा घटना की जानकारी घर के सदस्यों को दी।

मालिक के आंसू नहीं थम रहे

बताया गया कि रामू ने दोनों डॉग को बचपन से पाला है। वह घर के सदस्य की तरह देखभाल भी करते थे। जब डॉग तड़प रहा था, तो मालिक को उसे डॉक्टर के पास ले जाने का प्रयास किया लेकिन, एक डॉग ने दम तोड़ दिया। चहेते डॉग की मौत से मालिक के आंसू नहीं थम रहे हैं।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *