ताज़ा खबर
Home / Bilaspur / नई रेलवे लाइन के निर्माण कार्य को लेकर बंद हुई 9 लोकल ट्रेन, रेलवे ने कहा बेहतर सुविधा के लिए हो रहा काम

नई रेलवे लाइन के निर्माण कार्य को लेकर बंद हुई 9 लोकल ट्रेन, रेलवे ने कहा बेहतर सुविधा के लिए हो रहा काम

बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग और बॉक्स पुशिंग कार्य किया जाएगा, जिसके लिए 15 से 17 नवंबर के बीच ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा. रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस कार्य का उद्देश्य इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना और यातायात को सुगम करना है. इसके चलते 16 से 18 नवंबर के बीच 9 लोकल ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि परियोजना पूरी होने पर सड़क और रेल यातायात में काफी सुधार होगा और नई गाड़ियों के संचालन के लिए मार्ग भी तैयार होंगे.

रद्द की गई ट्रेनों का विवरण
15 नवंबर:
गाड़ी संख्या 08728 (रायपुर-बिलासपुर मेमू)
गाड़ी संख्या 08734 (बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू)
गाड़ी संख्या 08733 (गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू)

15 और 16 नवंबर:

गाड़ी संख्या 08719 (बिलासपुर-रायपुर मेमू)

16 नवंबर:

गाड़ी संख्या 08727 (बिलासपुर-रायपुर मेमू)

17 नवंबर:
गाड़ी संख्या 08261 (बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर)
गाड़ी संख्या 08275 (रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर)

18 नवंबर:
गाड़ी संख्या 08276 (जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर)
गाड़ी संख्या 08280 (रायपुर-कोरबा पैसेंजर)

कटनी रूट पर भी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित
रेलवे प्रशासन ने बताया कि बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन पर तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा. इसके चलते कटनी रूट की गाड़ियां 16 से 20 नवंबर तक बंद रहेंगी. अनूपपुर-कटनी सेक्शन में कुल 165.52 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जारी है, जिसकी कुल लागत 1680 करोड़ रुपए है. इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्रीय रेल मार्ग को और अधिक गतिशील और सुगम बनाना है. अब तक इस सेक्शन में 101.40 किलोमीटर का कार्य पूरा किया जा चुका है.

यात्रा में लगेगा काम समय
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रिओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों की सूची में हुए बदलाव को लगातार प्रसारित किया जा रहा है. आधुनिक ट्रैक सिस्टम और परिचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इससे आने वाले दिनों में यात्रा का समय काम होगा और गाड़ियां तेज गति से चलेंगी.

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *