



बिलासपुर। सीपत के एरमशाही में ट्रक की टक्कर से 18 मवेशियों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे वाहन चालक को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।



भारतमाला परियोजना के तहत मस्तूरी से कोरबा तक बन रही बाइपास सड़क पर सोमवार सुबह छह बजे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने 18 मवेशियों को चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीपत व मस्तूरी पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने तत्पतरता दिखाते हुए भाग रहे वाहन चालक अनिश कुमार भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया।
दुर्घटना में रोज हो रही गोवंश की मौत
केस नं. 1
नेशनल हाईवे 49 पर 13 व 14 सितंबर को अलग-अलग सड़क हादसे में हल्दीटोला के पास वाहन की चपेट में आकर 16 मवेशियों की जान चली गई। घटना के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने अपराध दर्ज कर वाहन चालकों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पशु पालतू है या बेसहारा यह पता नहीं लगा पाई।
केस नं. 2
धूमा सिलपहरी नेशनल हाईवे सिरगिट्टी में 16 जुलाई को नौ गोवंश को एक वाहन के चालक ने रौंद दिया। इसमें नौ मवेशियों की मौत हो गई। सिरगिट्टी पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज तो किया, लेकिन पशु बेसहारा थे या उन्हें कोई पाल कर रात में खुला छोड़ दिया था, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।
चौपाल योजना बेअसर
जिला प्रशासन पशु पालकों व ग्रामीणों को बेसहारा पशुओं की सुरक्षा को लेकर चौपाल के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहा है। अभियान के बाद भी दुर्घटना में कमी नहीं आ रही है। इससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं चौपाल योजना के क्रियान्वयन को लेकर सवालिया निशान लग रहे हैं।
पशु पालकों पर दर्ज होगा अपराध
कलेक्टर अवनीश शरण व एसपी रजनेश सिंह ने पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में अधिकारियों को मवेशियों की सुरक्षा के सख्त निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने कहा था कि सड़क पर अगर किसी पशु पालक ने मवेशियों को बेसहारा छोड़ा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। एसपी रजनेश सिंह ने बेसहारा पशु के मालिकों की पहचान बताने वालें को नकद पुरस्कार दोने की घोषणा भी की है।
वर्जन
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत मस्तूरी-दर्रीघाट से कोरबा बाइपास में एरमशाही के पास रेत डंप कर रहे वाहन चालक ने मवेशियों को अपनी चपेट में लिया है। सूचना के बाद वाहन को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
निलेश पांडये, थाना प्रभारी सीपत