ताज़ा खबर
Home / BHOPAL / मध्य प्रदेश में नदियों का रौद्र रूप, बाढ़ से घिरे हजारों लोगों के सामने संकट… भोपाल अंचल में 12 की मौत

मध्य प्रदेश में नदियों का रौद्र रूप, बाढ़ से घिरे हजारों लोगों के सामने संकट… भोपाल अंचल में 12 की मौत

भोपाल। राजस्थान के कोटा बैराज डैम, नौनार डैम से छोड़े जा रहे पानी और पार्वती, सीप नदियों के पानी के कारण चंबल नदी (Chambal River) में उफान बढ़ता जा रहा है। बुधवार की देर रात चंबल का जलस्तर 142 मीटर को भी पार कर गया, जो खतरे के निशान 138 मीटर से चार मीटर ऊपर है।

क्वारी और आसान नदी भी खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। श्योपुर के बड़ौदा में 2021 में आई भीषण बाढ़ (Flood in MP) जैसी स्थिति बन गई है। शिवपुरी, दतिया और ग्वालियर (Gwalior Weather) के भितरवार में सिंध नदी उफान पर है।

अंचल के आधा सैकड़ा गांव पूरी तरह पानी से घिरे हैं। जहां फंसे लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ के साथ सेना की जवान भी जुटे हैं। प्रशासन के अनुसार, चंबल के जलस्तर और बढ़ने का अनुमान है। बाढ़ से 91 गांवों प्रभावित होते हैं, हर जगह निगरानी की जा रही है।

अंबाह, देवगढ़, टेंटरा और चिन्नौनी थानों के गांवों में खतरे की संभावना अधिक है, इसलिए इन थानों में आपदा प्रबंधन की टीमें मोटरवोट व अन्य संसाधनों के साथ तैनात कर दी गई हैं।

naidunia_image

भोपाल अंचल में 2 दिन में 12 की मौत

भोपाल अंचल में दो दिनों की बाढ़ में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से नौ लोगों की मौत डूबने से हुई, वहीं दो लोगों की मौत मकान गिरने से दबकर हुई है। बाढ़ में बही एक गर्भवती महिला का अब भी पता नहीं चल पाया है।

गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा के आसार

इंदौर शहर में बुधवार को बादल छाए और कई दिनों बाद धूप भी निकली। बादल छंटने के कारण दिन के तापमान में भी इजाफा देखने को मिला। बुधवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वही न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक फिलहाल इंदौर में वर्षा करवाने वाला कोई प्रभावी सिस्टम नहीं हैं। ऐसे में इंदौर में गुरुवार को गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।

समय रहते अमल में लाएं बाढ़ नियंत्रण के सभी एहतियाती उपाए

बाढ़ जैसे हालात के बीच गुना कलेक्टर किशोर कन्याल ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिले में स्थित बांधों, नदियों और जलाशयों में जलभराव की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जाए और संभावित आपदा को देखते हुए सभी एहतियाती उपायों को समय रहते अमल में लाया जाए।

कलेक्टर कन्याल ने कहा कि अतिवृष्टि अथवा बाढ़ जैसी किसी भी आपात स्थिति की सूचना मिलने पर त्वरित प्रतिक्रिया दें और सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। वीडियो कान्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक दुबे, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ और जिले के सभी राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।

About jagatadmin

Check Also

झुकी नजरें, ताऊ के हाथ में हाथ… शादी के पांच प्रपोजल रिजेक्ट कर चुकी अर्चना तिवारी ऐसे गई घर

भोपाल: यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद अर्चना तिवारी को पुलिस ने परिवार को सौंप दिया है। अर्चना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *