ताज़ा खबर
Home / BHOPAL / क्या हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए मुस्लिम युवकों को कोई दे रहा था पैसा?…भोपाल पुलिस कर रही जांच

क्या हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए मुस्लिम युवकों को कोई दे रहा था पैसा?…भोपाल पुलिस कर रही जांच

भोपाल। भोपाल में लव जिहाद, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामलों में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि गरीब मुस्लिम परिवारों के युवक हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर होटल-रेस्टोरेंट में ले जाते थे, महंगी बाइकों पर घुमाते थे और फिर उनके साथ दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करते थे।

चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपित आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवारों से हैं। कोई ड्राइवर का बेटा है तो कोई खुद मैकेनिक। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये युवक महंगी ऐशपरस्ती के खर्चे कैसे उठा रहे थे? पुलिस अब इनके वॉट्सएप ग्रुप्स व फंडिंग के स्रोतों की जांच कर रही है।

बड़ी होटलों में खाना खिलाते थे

श्यामला हिल्स और बैरागढ़ के मामलों में आरोपित शाहरुख, अयान और अरबाज ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की किशोरियों को अपने जाल में फंसाया था। एक पीड़िता ने बताया कि वे पहले उन्हें बाइकों पर घुमाने ले जाते थे। बड़ी होटलों में खाना खिलाते थे, जबकि वे खुद मैकेनिक या दुकानों पर काम करते थे।

इसके बाद आरोपितों ने दुष्कर्म किया, फिर वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। एक युवती को तो उसने दूसरे मुस्लिम युवक के पास ही भेज दिया। इधर, टीआईटी कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई करने वाले फरहान खान ने अनाथ दो सगी बहनों को निशाने पर लिया था। उसने एक साथ दोनों बहनों से पहले दोस्ती की।

पिता ड्राइवर और कर्ज लेकर कर रहा था पढ़ाई

उनकी पारिवारिक हालत पर सहानुभूति जताई, साथ ही अक्सर उन्हें घुमाने और खिलाने-पिलाने होटलों में ले जाता था। जबकि फरहान खुद दो लाख का कर्ज लेकर पढ़ाई कर रहा था और उसके पिता ड्राइवर हैं। आरोपितों ने अनाथ बहनों से दुष्कर्म किया।

वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए दूसरे दोस्तों के पास भी भेजा। बागसेवनिया, अशोका गार्डन और जहांगीराबाद के मामलों में कुल छह आरोपित हैं। इनमें से पुलिस ने मुख्य आरोपित फरहान, उसके साथी साद और साहिल खान को गिरफ्तार किया है, जबकि अली, अबरार और नाबिल मामले में फरार हैं। साद अशोका गार्डन क्षेत्र में मैकेनिक है।

सिर्फ हिंदू युवतियों को डांस सिखाता था

साहिल अशोका गार्डन क्षेत्र में डांस क्लास चलाता था, जहां सिर्फ हिंदू युवतियों को डांस सिखाता था। वहीं साहिल एक ब्यूटीशियन युवती से प्रेम प्रसंग में है। सूत्रों के अनुसार, वही युवती पार्लर में आने वाली िहंदू युवतियों को डांस क्लास भेजती थी। पुलिस ने शुक्रवार को साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपित तीन दिन पहले से गिरफ्तार हैं। छह आरोपित जेल में हैं।

इस तरह काम कर रहा है लव जिहाद का सिंडिकेट

श्यामला हिल्स थाने में शिकायत दर्ज करवाने वाली पीड़िता ने बताया कि पड़ोस की रहने वाली जोया ने उसके भाई शाहरुख से उसे मिलवाया था और प्रेम प्रसंग के लिए उसका ब्रेनवाश किया था। साथ ही जोया के पति फैजान और उसके दोस्त जावेद ने दुष्कर्म करने में उसकी सहायता की थी।

इसके बाद जब आरोपितों ने उसका वीडियो बना लिया तो शाहरुख ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसकी सहेली को अपने दोस्त अयान से प्रेम संबंध बनाने को कहा। पीड़िता ने अपनी सहेली से अयान को मिलवाया तो उसने उस युवती से दुष्कर्म किया। साथ ही वीडियो बनाकर अपने दोस्त अरबाज के पास भेज दिया।

About jagatadmin

Check Also

झुकी नजरें, ताऊ के हाथ में हाथ… शादी के पांच प्रपोजल रिजेक्ट कर चुकी अर्चना तिवारी ऐसे गई घर

भोपाल: यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद अर्चना तिवारी को पुलिस ने परिवार को सौंप दिया है। अर्चना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *