ताज़ा खबर
Home / BHOPAL / भोपाल की सरकारी कॉलोनी में बना दी मजार, सोता रहा प्रशासन

भोपाल की सरकारी कॉलोनी में बना दी मजार, सोता रहा प्रशासन

भोपाल(Mazar in Bhopal)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला जेपी अस्पताल के कर्मचारियों के लिए बने 1250 शासकीय आवासीय परिसर में ही पक्की कब्र बनाकर मजार बना दिया गया और प्रशासन सोता रहा। संस्कृति बचाओ मंच ने इसे लैंड जिहाद(Land Jihad) बताते हुए शिकायत की तो आनन-फानन में राजस्व की टीम इस कॉलोनी में पहुंची। अब पूरे मामले की जांच की बात कही जा रही है।

संस्कृति बचाओ मंच के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर तिवारी ने गुरुवार को टीटी नगर एसडीएम से इस बारे में शिकायत की थी कि बाघंबरी देवी मंदिर के पास शासकीय आवासीय परिसर 1250 के दो मंजिला आवास क्रमांक 28-38 और 85-96 के पास खाली जगह पर दो मजार बनाई गई हैं।

एसडीएम ने टीम को कॉलोनी में भेजा

इनका निर्माण यहां रहने वाले मुस्लिम व्यक्तियों ने किया है। ऐसे में अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई मजारों को हटाते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। उनकी शिकायत पर एसडीएम अर्चना रावत शर्मा ने शुक्रवार को हल्का पटवारी के नेतृत्व में एक टीम को कॉलोनी में भेजा।

दो मजार बनाकर टीन शेड का ढांचा खड़ा कर दिया

टीम पहुंची तो पता चला कि आवास के पास खाली जगह पर पेड़-पौधे लगे हुए हैं और दो मजार बनाकर उसके ऊपर टीन शेड का ढांचा खड़ा कर दिया गया है। टीम ने निरीक्षण कर जानकारी एसडीएम को उपलब्ध करवा दी थी।

राजस्व अमले ने बताया कि यह इलाका उनके नहीं बल्कि कोलार एसडीएम के क्षेत्राधिकार में आता है। ऐसे में यह मामला कोलार एसडीएम को सौंपा गया है। कोलार एसडीएम रविशंकर राव ने पूरे मामले की जांच करने के लिए दल का गठन कर दिया है।

पड़ोसी कुछ बताने को तैयार नहीं

नईदुनिया ने मौके पर पड़ताल की तो आसपास के लोगों ने मजार के बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। मजार के पास स्थित एक मकान के बाहर मौजूद महिलाओं ने कहा कि वे वहां रहती ही नहीं हैं। बाद में वे घर में चली गईं। एक बुजुर्ग ने सवाल सुनते ही कहा कि उन्होंने कोई मजार नहीं देखी है।

About jagatadmin

Check Also

झुकी नजरें, ताऊ के हाथ में हाथ… शादी के पांच प्रपोजल रिजेक्ट कर चुकी अर्चना तिवारी ऐसे गई घर

भोपाल: यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद अर्चना तिवारी को पुलिस ने परिवार को सौंप दिया है। अर्चना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *