



अंबिकापुर। मैनपाट के बौद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे युवक-युवती ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। दोनों शनिवार की सुबह यहां दर्शन और पूजा अर्चना के नाम पर गए थे। चोरी की यह पूरी घटना मंदिर के भीतर लगे कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस संदिग्ध युवक-युवती की तलाश में जुट गई है। मंदिर प्रबंधन समिति ने घटना की शिकायत कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराई है।



- जानकारी के अनुसार मैनपाट के कमलेश्वरपुर से लगे रोपाखार में पुराना बौद्ध मंदिर स्थित है।
- मैनपाट में आने वाले लोग मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करने जाते हैं।
- शनिवार की सुबह 7.20 बजे युवक-युवती यहां गए थे।
- कैमरे के फुटेज में यह दिखता है कि उस समय मंदिर में कोई नहीं था।
- दर्शन करने के बाद युवक-युवती इधर-उधर चहलकदमी करते हैं।
- सामानों को देखने और तांक झांक करने के दौरान इनकी नीयत बिगड़ जाती है।
- इसके बाद दोनों मंदिर के भीतर रखी चीजों को खंगालने लगे।
- इसी बीच युवक ने दानपेटी में रखे रुपये अपनी जेब में रख लिया।
- वहीं युवती भी कुछ सामान उठाकर रखती नजर आई। इसके बाद वे वहां से चले गए।
- यह पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया है।
- मंदिर प्रबंधन समिति ने घटना की सूचना कमलेश्वरपुर थाने में दी।
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
