ताज़ा खबर
Home / Ambikapur / छत्तीसगढ़ में मैनपाट के टाइगर पाइंट में लगी भीषण आग, एक दर्जन दुकानें जलकर हुईं खाक

छत्तीसगढ़ में मैनपाट के टाइगर पाइंट में लगी भीषण आग, एक दर्जन दुकानें जलकर हुईं खाक

अंबिकापुर (Mainpat Tiger Point)। छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट के टाइगर पाइंट स्थित झोपड़ीनुमा दुकानों में शुक्रवार की रात आग लग गई। आग से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई। आग नजदीक के जंगल तक पहुंच गई थी। इसके पहले की जंगल का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आता उस पर काबू पा लिया गया। इस घटना से दुकानदारों को बड़ा नुकसान हुआ है।

मैनपाट के पर्यटन स्थल टाइगर पाइंट में सैलानियों की जुटने वाली भीड़ को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा उनकी जरूरतों की पूर्ति के लिए झोपड़ीनुमा दुकानें खोली गई थी। इन दुकानों में सैलानियों के लिए खाने पीने के सामानों की बिक्री की जाती थी। कुछ में होटल भी संचालित की जाती थी।

तेजी से फैली आग, दुकानों को ले लिया चपेट में

naidunia_image

होली पर्व की रात लगभग 12 बजे अचानक इनमें आग लग गई। लकड़ी से तैयार झोपड़ियों में लगी आग तेजी से फैली और एक-एक कर सभी दुकानें जलकर राख हो गई।

आग लगने की सूचना पर दुकानदारों के साथ स्थानीय लोग और कमलेश्वरपुर थाने से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन खड़े होकर देखने के अलावा कोई उपाय नहीं था। झोपड़ीनुमा दुकानों में लगी आग जंगल तक पहुंच गई थी। बाद में इसे नियंत्रित किया गया।

आग लगाए जाने की आशंका

naidunia_image

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में राजाराम यादव, अनिल यादव, जमुना यादव, कैलाश यादव, बिंदा यादव, सुमेद यादव, गोस्वामी यादव, सोनु यादव, शिवकुमार यादव की दुकानें जल गई हैं। होली के दिन असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है।

दुकानदारों द्वारा नए सिरे से झोपड़ियों को तैयार करना होगा, उसके बाद ही सैलानियों को यहां खाने की सामग्री मिल सकेगी। मैनपाट का टाइगर पाइंट झरना और हरे-भरे जंगल के लिए प्रसिद्ध है। यहां कई फीट ऊंचाई से पानी गिरता है।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *