ताज़ा खबर
Home / Ambikapur / अंबिकापुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, 5 लोगों की मौत

अंबिकापुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, 5 लोगों की मौत

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर इलाके के ग्राम गुमगा में स्कोडा कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत से पांच दोस्तों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत बेहद नाजुक थी जिसकी मेडिकल कालेज ले जाते वक्त रास्ते मे मौत हो गई। स्कोडा सवारों की पहचान रायपुर निवासियों के रुप में हुई है। हादसे का शिकार हुए स्कोडा कार सवार युवकों में तीन के नाम दिनेश साहू, संजीव और राहुल बताए गए हैं। जबकि दो अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। खबरें हैं कि, स्कोडा सवार रायपुर के चंगोराभाठा के निवासी हैं। हादसा इस कदर भीषण था कि, कार सामने से पूरी तरह तबाह हो गई। कार के अंदर बुरी तरह फंस चुके युवकों को तब ही निकाला जा सका जब कार को कटर से काटा गया।

घटना ग्राम गुमगा राष्ट्रीय राजमार्ग -130 पर हुई है। सुबह 5 बजे अदानी गेस्ट हाउस के पास, उदयपुर के नजदीक रायपुर से अंबिकापुर जा रही तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई, जिससे यह गंभीर दुर्घटना घटी। सभी मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना स्थल पर उदयपुर पुलिस टीम मौजूद है और जांच की जा रही है। उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि सभी युवकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में रखा गया है। वहीं परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। परिजन अभी नहीं पहुंचे हैं। ​​​​​​पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया जाएगा। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार, जिसकी तलाश की जा रही है।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *