



सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दुर्घटना रोकथाम हेतु दुर्ग पुलिस की सख्त पहल

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय, दुर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला दुर्ग द्वारा थाना नंदिनी नगर क्षेत्र के रोड एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री नीलू पिस्दा एवं पीडब्ल्यूडी इंजीनियर श्री मनीष तिवारी और थाना प्रभारी नंदनी अहिरवारा उपस्थित रहे। निरीक्षण उपरांत दुर्घटनाजनक स्थलों पर रोड सिग्नल, स्पीड ब्रेकर, स्टॉप लाइन एवं संकेतक बोर्ड लगाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया, ताकि रोड एक्सीडेंट से होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
इसी क्रम में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देशन में दुर्ग पुलिस द्वारा सभी थाना/चौकी क्षेत्रों हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशानुसार किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए संबंधित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर/ग्रामीण/यातायात), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी को घटनास्थल पर पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
दुर्घटना स्थल पर घायलों को प्राथमिकता के आधार पर निकटतम चिकित्सालय पहुँचाना, मृतक अथवा घायल व्यक्ति के परिजनों को तत्काल सूचना देना, अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करना एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना थाना प्रभारी की प्राथमिक जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। साथ ही दुर्घटनाकारित वाहन एवं वाहन चालक को सुरक्षित अभिरक्षा में रखते हुए वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यदि दुर्घटना के कारण मार्ग अवरुद्ध होता है अथवा चक्का जाम जैसी स्थिति निर्मित होती है, तो यातायात पुलिस एवं स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल वैकल्पिक मार्ग निर्धारित कर वाहनों को डायवर्ट करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर कार्यपालिक दंडाधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्थिति को नियंत्रित किया जाएगा।
दुर्ग पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें। सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
