भिलाई में साधु का रूप रखकर राम-राम कहते हुए भीख मांग रहे थे मुस्लिम युवक, लोगों ने सवाल पूछे तो पकड़े गए

भिलाई में साधु का रूप रखकर राम-राम कहते हुए भीख मांग रहे थे मुस्लिम युवक, लोगों ने सवाल पूछे तो पकड़े गए

भगवा कपड़े पहनकर साधु के रूप में घर-घर भीख मांग रहा युवक मुस्लिम निकला। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे संदेह के आधार पर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने उक्त युवक और उसके साथी से पूछताछ की तो पता चला कि वे उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं। स्थानीय पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क करने के बाद पकड़े गए युवकों के खिलाफ 107,16( शांति भंग होने की आशंका) की कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो युवक साधु का भेष धारण कर तंबूरा बजाते हुए राम-राम और जय श्रीराम का उद्घोष कर घर-घर जाकर भिक्षा मांग रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों को उन पर शक हुआ तो उन्होंन बजरंग दल क कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी। बजरंगियों ने एक संदिग्ध युवक को रोककर जब भगवान राम के पिता का नाम पूछा तो वह जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद गायत्री मंत्र सुनाने को कहा तो वह घबराकर रोने लगा और छोड़ देने की गुहार लगाने लगा। इस पर बजरंगियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में युवक पहले पुलिस को गुमराह कर रहा था।

पुलिस ने सख्ती की तो अपना हवलदार और पिता का नाम मुस्तफा बताते हुए खुद को मुस्लिम बताया। उसने यह भी बताया कि उसका खुखराती नाम का एक साथ निगम जोन दफ्तर के पास वाली मजार के पास रुका हुआ है। पुलिस ने दूसरे युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया।

 

युवकों द्वारा बताए गए पते पर भिलाई पुलिस ने वहां की पुलिस से संपर्क कर उनके बारे में जानकारी मांगी। इस पर पता चला कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ किसी तरह का कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है। फिर पुलिस ने एहतियात के तौर पर दोनों युवकों के खिलाफ 107,16 की कार्रवाई की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ के 21 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले, दो साल में चार नए केस
Next post आजादी के 78 साल बाद भी अंधेरे में ‘राजापड़ाव’, बिजली की मांग को लेकर राशन-पानी लेकर नेशनल हाईवे पर 12 घंटे से बैठे हजारों ग्रामीण।