



कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपिडा) के चेयरमैन अभिषेक देव ने बताया कि रूस के बाजार में अब भारतीय अनार और आलू का निर्यात किया जा सकेगा। रूस ने इसकी मंजूरी दे दी है।

एपिडा गैर बासमती चावल के साथ अल्कोहलिक पेय पदार्थ और केला, आम जैसे फल के निर्यात को बढ़ाकर कृषि निर्यात को बढ़ाने की कोशिश में जुटा है। यही वजह है कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 में अप्रैल-नवंबर में कृषि निर्यात में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी है जबकि इस अवधि में वस्तुओं के कुल निर्यात में 2.5 प्रतिशत का ही इजाफा हुआ है।
कृषि व प्रोसेस्ड फूड निर्यात के प्रोत्साहन के लिए ट्रेड प्रमोशन काउंसिल आफ इंडिया की तरफ से आयोजित इंडसफूड 2026 मेले में देव ने कहा कि एपिडा ने एग्रीटेक व एग्रीफूड स्टार्टअप को समर्थन देने की पहल की है ताकि नए उद्यमी निर्यात को लेकर प्रेरित हो सके। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 8-10 जनवरी तक इंडसफूड मेले के नौवें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।
