मुल्लाओं देश छोड़ो…’, ईरान में क्यों लग रहे हैं ऐसे नारे, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब।

ईरान में मौलवी शासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं और शासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. आखिर इस प्रदर्शन की वजह क्या है, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

ईरान की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ रहा है. जगह-जगह ‘मुल्लाओं को ईरान छोड़ना होगा’ और ‘तानाशाही मुर्दाबाद’ जैसे नारे लग रहे हैं. दरअसल ईरान पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. दिसंबर 2025 के आखिर तक ईरानी रियाल की कीमत अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर तक जा गिरी. ईरान में महंगाई 42% कर पहुंच गई है, सिर्फ खाने पीने की चीजों की कीमत 72% तक बढ़ चुकी है. हालात ये हैं कि लाखों ईरानी रोटी, तेल, दवा जैसी बुनियादी चीजें नहीं खरीद पा रहे हैं.

आर्थिक तंगी से परेशान लोग सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारी खुलकर मौलवी शासन को नकार रहे हैं और उन्हें देश छोड़कर जाने के लिए कह रहे हैं. लोगों का मानना है कि सत्तारूढ़ मौलवी सिर्फ भ्रष्टाचार करते हैं. अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व वाला धार्मिक शासन तीन साल में सबसे बड़े विरोध का सामना कर रहा है. तेहरान के ग्रैंड बाजार से शुरू हुआ प्रदर्शन अब मशहद, शिराज समेत कई शहरों में फैल रहा है. 2022 के महसा अमीनी विरोध प्रदर्शनों के बाद से ही ईरान की जनता शासन की खिलाफत कर रही है. लोग शासन के द्वारा थोपे गए कड़े सामाजिक और पर्सनल प्रतिबंधों से परेशान हैं. ईरान के नागरिक महिलाओं के लिए खासतौर पर आजादी की मांग कर रहे हैं.

ईरानी रियाल की कीमत गिरने के बाद केंद्रीय बैंक के चीफ मोहम्मद रजा फर्जिन के इस्तीफे से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले सालों में मौलवी प्रशासन ने आर्थिक मजबूती पर ध्यान ना देकर बेकार की बातों पर ध्यान दिया है, जिसकी वजह से ईरान की ये हालत है. ईरान में कड़े कानून के बावजूद भी अब खामोश नहीं बैठना चाहते.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टोकन नहीं मिलने और लिमिट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, रायपुर जिले के धान खरीदी केंद्र में की तालाबंदी।
Next post कौन है हरमीत सिंह खनूजा जिसके ठिकानों पर पड़ी ED की रेड, करोड़ों के स्कैम का मास्टर माइंड, पत्नी है SDM।