टोकन नहीं मिलने और लिमिट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, रायपुर जिले के धान खरीदी केंद्र में की तालाबंदी।

जिले के तिल्दा क्षेत्र में धान खरीदी को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है. टोकन नहीं कटने और धान खरीदी की लिमिट नहीं बढ़ाए जाने के विरोध में किसानों ने खौना स्थित धान खरीदी केंद्र में तालाबंदी कर दी. किसानों के इस आंदोलन में कांग्रेस के पूर्व रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उद्यो वर्मा सहित कांग्रेस नेता धरने पर बैठ गए हैं.

तिल्दा के खौना धान खरीदी केंद्र में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का आरोप है कि धान खरीदी के लिए अब तक टोकन नहीं कटे हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि खरीदी अवधि के केवल 20 दिन ही शेष बचे हैं, जबकि अब तक खौना सोसाइटी में महज 30 प्रतिशत धान की ही खरीदी हो पाई है.कांग्रेस के पूर्व रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उद्यो वर्मा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शुरू से ही किसानों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले खाद और बीज के लिए किसानों को भटकाया गया, फिर एग्री स्टैक के नाम पर परेशानी खड़ी की गई और अब धान खरीदी की लिमिट नहीं बढ़ाकर किसानों को संकट में डाला जा रहा है.

खौना खरीदी केंद्र से जुड़े आसपास के कई गांवों के किसान आज यहां मौजूद हैं और सभी की मांग जायज है. किसानों को समय पर टोकन दिया जाए और धान खरीदी की लिमिट तत्काल बढ़ाई जाए, ताकि किसान यह सुनिश्चित कर सकें कि उनका धान बिक पाएगा.

धरने के दौरान यह भी मांग उठाई गई कि खरीदी केंद्र में पहले से बड़ी मात्रा में भंडारित धान का जल्द से जल्द परिवहन सुनिश्चित किया जाए, ताकि खरीदी प्रक्रिया बाधित न हो. किसानों ने सरकार से अपील की है कि उन्हें परेशान करना बंद किया जाए और तत्काल टोकन जारी कर खरीदी की लिमिट बढ़ाई जाए.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Aadhaar अपडेट के लिए अब नए दस्तावेजों की होगी जरूरत, देखें नई लिस्ट
Next post मुल्लाओं देश छोड़ो…’, ईरान में क्यों लग रहे हैं ऐसे नारे, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब।