



मेरठ में अलीगढ़ की गालीबाज महिला दरोगा के खिलाफ एक्शन हो गया है। सोमवार देर रात अलीगढ़ एसएसपी ने कार्रवाई की है।
![]()
उत्तर प्रदेश के मेरठ में दबंगई दिखाने वाली महिला दरोगा के खिलाफ वायरल वीडियो मामले में एक्शन हो गया है। दरअसल, मेरठ के बॉम्बे बाजार इलाके में कार सवार महिला दरोगा की ओर से सड़क पर खुलेआम गाली-गलौज और दबंगई दिखाने का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लिया। मामले के संबंध में मेरठ एसएसपी की ओर से अलीगढ़ एसएसपी को रिपोर्ट भेजी गई। इसको ध्यान में रखते हुए अलीगढ़ एसएसपी ने सोमवार रात संबंधित महिला दरोगा को लाइनहाजिर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, मेरठ निवासी महिला दरोगा रत्ना राठी रविवार शाम मुजफ्फरनगर से मेरठ अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान बॉम्बे बाजार के पास गाड़ी निकालने को लेकर उनकी कार की दूसरी कार में सवार एक दंपति से कहासुनी हो गई। आरोप है कि मामूली विवाद के दौरान महिला दरोगा ने अपना आपा खो दिया। दबंगई दिखाते हुए अपनी कार का गेट खोलकर युवक से अभद्रता करने लगीं। इस दौरान महिला दरोगा ने पुलिस की हेंकड़ी दिखाते हुए कहा कि पुलिस से हूं, मुंह में पेशाब कर दूंगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला दरोगा ने कार सवार युवक को बेल्ट से पीटने और जेल भेजने की धमकी भी दी। बताया जा रहा है कि महिला दरोगा की कार के सामने एक अन्य वाहन खड़ा होने से वह और ज्यादा आक्रोशित हो गईं। जब दूसरी कार में बैठी महिला ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की तो दरोगा ने उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया।
सड़क पर हो रहे हंगामे को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने महिला दरोगा को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि दरोगा रत्ना राठी ने आम लोगों के साथ भी बदसलूकी की। इस पूरे घटनाक्रम को मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही पुलिस अधिकारियों तक मामला पहुंच गया
बताया गया है कि महिला दरोगा रत्ना राठी की तैनाती अलीगढ़ जिले के माहुआ खेड़ा थाने में है। वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर एसएसपी अलीगढ़ को भेजी। रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी अलीगढ़ ने सोमवार देर रात महिला दरोगा को लाइनहाजिर करने का आदेश जारी कर दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मी से इस प्रकार का अमर्यादित व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती है। जांच रिपोर्ट के बाद दरोगा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी तलवार लटक गई है।