



ईनोवा क्रिस्टा कार क्रमांक CG 07 CD 0013 के कार चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए यातायात के नियमों का किया गया उल्लंघन।

थाना भिलाई नगर में ईनोवा क्रिस्टा कार क्रमांक CG 07 CD 0013 के चालक के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले मोटर सायकल एवं कार चालको के विरूध्द कार्यवाही हेतु लगातार चलाया जा रहा विषेष अभियान।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना भिलाई नगर क्षेत्र में हो रहे बडते हुए एक्सीडेंट जैसी घटनाओं को रोकने हेतु निर्देशन पर थाना भिलाई नगर क्षेत्र के चौक चौराहो पर लगातार चेकिंग कार्यवाही किया जा रहा है। वाहन चेकिग के दौरान ईनोवा क्रिस्टा कार क्रमांक CG 07 CD 0013 के कार चालक द्वारा कार को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए यातायात के नियमों का उल्लंघन करना पाये जाने से कार चालक के विरूध्द धारा 112/183, 108, 194 बी (1), 184 मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही किया गया।
कार चालक का नाम – ईनोवा क्रिस्टा कार क्रमांक CG 07 CD 0013 का चालक नितेश कुमार पिता शंजय गेंडरे उम्र 32 साल निवासी कोहका पुरानी बस्ती मिनीमाता भवन थाना सुपेला जिला दुर्ग
