बांग्लादेश चुनाव टालने के लिए यूनुस ने कराई हत्या’, उस्मान हादी के भाई ने बोला हमला, खोल दी पोल

उस्मान हादी की हत्या के बाद बांग्लादेश में हालात और बिगड़ गए हैं. उनके भाई ने सीधे तौर पर यूनुस सरकार पर चुनाव रद्द कराने के लिए हत्या कराने का आरोप लगाया है. यह बयान फरवरी में होने वाले चुनावों से पहले देश की राजनीति में बड़ा तूफान खड़ा कर सकता है.

बांग्लादेश की राजनीति एक बार फिर गहरे संकट में फंसती दिख रही है. युवा नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद देशभर में भड़के विरोध प्रदर्शनों के बीच अब उनके परिवार ने अंतरिम सरकार पर सीधा और गंभीर आरोप लगाया है. हादी के बड़े भाई अबू बकर ने खुलकर कहा है कि उनके भाई की हत्या आगामी चुनाव रद्द कराने की साजिश का हिस्सा है और इसके लिए सीधे तौर पर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार जिम्मेदार है. वहीं हादी की बहन ने भारत के खिलाफ जहर उगला था. न्यूज एक्स की रिपोर्ट के मुताबिक उसने कहा था कि हर घर में भारत के खिलाफ जिहाद की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए. इसमें लिंग को लेकर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जयंती स्टेडियम भिलाई के लिए यातायात पुलिस दुर्ग ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Next post बस्तरवासियों का ऐतिहासिक निर्णय, छठवीं अनुसूची और पृथक बस्तर राज्य की मांग का ऐलान, बड़ी लड़ाई की तैयारी