थाना सुपेला पुलिस की कार्यवाही।एक राय होकर जमीन की कुटरचना कर अपने नाम कराया आरोपी।

थाना सुपेला पुलिस की कार्यवाही।एक राय होकर जमीन की कुटरचना कर अपने नाम कराया आरोपी।

05 वर्ष से फरार आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त मे |

प्रकरण में चार आरोपी को पुर्व में कियाबजा चुका है गिरफ्तार।

आरोपी मलेश्वर उर्फ मालेश राव के फरार होने से धारा 173(8) जाफौ के तहत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया था।

फरार आरोपी को रात्री गस्त के दौरान उसके घर में दबिश देकर पकड़ा गया।

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी को।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि *दिनांक 14.01.2021आवेदक विजय कुमार* पिता बालेश्वर प्रसाद उम्र 57 साल सा0 क्वाटर नं बी/7 स्टाफ कालोनी आदित्यपुरम सावा शंभुपुरा रोड जिला चित्तौडगढ राजस्थान साथ में पत्नी मंजू विजय कुमार ने थाना सुपेला उपस्थित आकर *लिखित शिकायत पेश किये। शिकायत पत्र मे अनावेदक राजू खान,बलदेव सिंह भांबरा एवं अन्य के विरूद्ध स्वयं के नाम की जमीन पटवारी हल्का नंबर 14, खसरा नंबर 2628/14 प्लाट नं 93 बी, 216 वर्गमीटर जमीन को वर्ष 1994 में गृहनिर्माण सहकारी समिति से खरीदा था वर्ष 2020 में आवेदक द्धारा आनलईन से चेक करने पर उक्त जमीन को स्वयं के नाम से नहीं पाया* प्रथम दृष्टया आवेदन से दर्षित हो रहा है कि आवेदक के साथ *अनावेदक राजू खान, बलदेवसिंह एवं अन्य द्धारा धोखाधडी कर आवेदक की उक्त भूमि को अपने नाम रजिस्टार कार्यालय से अन्य किसी के नाम से नामांतरण करवाया है, प्रकरण में चार आरोपी पुर्व में गिरफ्तार कर* न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी मलेश्वर उर्फ मालेश राव फरार होने से धारा 173(8) जाफौ के तहत अभियो पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया था, *फरार आरोपी को रात्री गस्त के दौरान उसके घर में दबिश देकर पकड़कर, आरोपी को आज दिनांक 15.12.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।*
अपराध क्रमांक 37/2021 धारा 420, 419, 467, 468, 471, 34, भादवि
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव एवं सुपेला थाना सउनि संतोष मिश्रा, प्र.आर. योगेश चंन्द्राकर, आर. शुर्यप्रताप सिंह, का सराहनीय योगदान रहा।
नाम आरोपी – मलेश्वर उर्फ मालेश राव पिता सिमादी राव उम्र 35 साल निवासी कृष्णा नगर चौंक सरकारी स्कुल के पास थाना सुपेला, जिला दुर्ग(छ.ग.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सेल बीएसपी प्रबंधन के निर्णय खिलाफ गांधीवादी तरीक़े से प्रदर्शन करेंगे विधायक देवेंद्र
Next post कल्याण महाविद्यालय भिलाई के अंदर घुसकर उत्पात मचाने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए शासकीय सम्पत्ति को क्षति कारित करने वाला मुख्य आरोपी आकाश कन्नौजिया नागपुर से गिरफ्तार